
*1* मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:मोदी की जवानों संग दिवाली, INS विक्रांत पर रात बिताई; राहुल गांधी मिठाई की दुकान गए, इमरती बनाई; एक्टर असरानी का निधन
*2* विक्रांत ने पूरे पाकिस्तान की नींद उड़ा दी थी’: PM ने गोवा में जवानों संग मनाई दिवाली, सेनाओं को भी सराहा
*3* प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, दीपावली के पर्व में हर किसी को अपने परिवार के बीच दीवाली मनाने का मन करता है। मुझे भी मेरे परिवार जनों के बीच दिवाली मनाने की आदत हो गई है और इसलिए आप जो मेरे परिवार जन हैं, उनके बीच मैं दिवाली मनाने चला जाता हूं। मैं भी ये दिवाली मेरे परिवार जनों के साथ मना रहा हूं…
*4* मौत को मुट्ठी में लेकर चलना आपके लिए बांए हाथ का खेल, नौसेना जवानों से बोले पीएम मोदी
*5* बिहार में पहली बार INDIA, NDA का CM फेस नहीं, महागठबंधन में खींचतान, RJD ने आखिरी दिन लिस्ट जारी की; पहले फेज में 1314 प्रत्याशी मैदान में
*6* शोले के जेलर असरानी का निधन, 84 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, 4 दिन पहले अस्पताल में भर्ती हुए थे; अंतिम संस्कार भी हुआ
*7* गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल दिवाली के मौके पर गांधीनगर की सड़कों में दिखाई दिए। दरअसल, सीएम अपने पोते को लेकर दीपावली की खरीदारी करने निकले। इस दौरान वे आम नागरिक की तरह खुद ही पोते को लेकर बाजार पहुंच गए।
*8* केंद्र और राज्य के नियम अलग, RSS के कार्यक्रम में नहीं जाएंगे कर्मचारी; कर्नाटक मंत्री प्रियंक खरगे की दो-टूक
*9* शेयर बाजार में दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग आज होगी, यह परंपरा 69 साल पुरानी, दोपहर में 1:45 से 2:45 बजे तक कारोबार होगा
*10* ट्रम्प फिर बोले- भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा, कहा- मैंने पीएम मोदी से बात की; भारत फोन कॉल की बात नकार चुका है
*11* 3 टीमें विमेंस वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में पहुंचीं, 1 जगह के लिए 4 दावेदार, भारत को आखिरी दोनों मैच जीतने ही होंगे; बांग्लादेश बाहर
*===============================*