
ताज़ा तरीन खबरेंउत्तर प्रदेश
घर मे पति का गला रेता बाहर निकल बदमाशों ने पति को मार डाला कह चिल्लाने लगी हत्यारी महिला
स्टार न्यूज़ टेलीविजन
राकेश की रिपोर्ट
लखनऊ:यूपी के हमीरपुर मे मोतीपु के अरविन्द मर्डर केस का पर्दाफाश हो गया है। क़ातिल अरविन्द की पत्नि अनीता निकली।
अनीता ने गृह कलेश के दौरान अपने पति पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करके उसकी जान ले ली। बेटे दिनेश को उसकी माँ ने बताया बदमाश आए थे.. और तेरे पापा को मार गए।
दीवार पर खून के निशान कातिल की भयावहता को बयान कर रहे थे। अनीता ने गृह क्लेश मे पति की हत्या करना बताया। जब घर बाहर निकल महिला जोर जोर से चिल्लाने लगी तो अगल बगल के लोग भौचक्के रह गये।
लेकिन किसी को ओई अन्य दिखा ही नही। यही जानकारी पुलिस व बेटे को प्रत्यक्षदर्शियो ने दिया तो पुलिस के होश उड गये। और जब सख्ती हुई तो उसने अपना अपराध कबूल लिया।