
वरिष्ठ समाजसेवी संजय साहू को कानपुर नगर , जिला अध्यक्ष के पद पर किया मनोनीत
स्टार न्यूज़ टेलीविजन उत्तर प्रदेश
कानपुर नगर उत्तर भारत का स्वतंत्रत सैनानियों के सम्मान में निरंतर आवाज उठाने वाला सुप्रसिद्ध सामाजिक संगठन
आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराधर मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा श्री बी एस बेदी ने वरिष्ठ समाजसेवी श्री संजय साहू निवासी कानपुर नगर सिविल लाइन उत्तर प्रदेश को कानपुर नगर का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है , श्री बेदी ने बताया श्री संजय साहू एक स्वतंत्रत सेनानी जी के पुत्र है उन्हें राष्ट्र और समाज की सेवा की दीक्षा अपने पूर्वजों से विरासत में मिली है जो लंबे समय से लोगों की सेवा करते आ रहे हैं इनके आने से संगठन को नगर में एक नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी जिस से पूर्व सैनानियों की रुकी हुई मांगो में तीव्रता देखने को मिलेगी
संगठन इनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं करता है
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का माला पहना कर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी और प्रदेश सचिव श्री रमेश सिंहवानी ने स्वागत किया
बधाई देनेवाले पदाधिकारीगण
संरक्षक सम्माननीय श्री वीर सुरेन्द्र पाल सिंह यादव इण्डियन गैस सर्विस , संरक्षक सम्माननीय सरदार मनमिंदर सिंह , श्री देवेंद्र कुमार यादव राष्ट्रीय प्रवक्ता, समाजसेवी आर पी साहू , श्री के सी महाशय प्रदेश प्रभारी , श्री अमीन अहमद प्रदेश अध्यक्ष ,श्री दीपक सलूजा पश्चिमी प्रदेश प्रभारी , अल्पसंख्यक मोर्चा , सरदार सुरजीत सिंह जिला अध्यक्ष , श्री गौरव सैनी जिला अध्यक्ष अलीगढ़, सरदार अभय प्रताप सिंह ढिल्लो जिला अध्यक्ष आगरा , श्री पवनेश करन मंडल मीडिया प्रभारी, समाजसेवी अनिल यादव आदि