दिल्ली की सातों सीटों पर विराजमान हुई बीजेपी
सुषमा रानी
भारत के लोकसभा के 543 सीटों पर सात चरणों में हुए चुनाव का रिजल्ट निकलने के लिए लोग चार जून का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे । जहां लोकसभा प्रत्याशियों की रातों की नींद गायब थी वहीं कार्यकर्ता भी पूरी मुस्तैदी से बैलट बॉक्स पर सिक्योरिटी वालों के साथ निगरानी रखते हुए नज़र आए थे । दिल्ली में पुख्ता इंतजामों के साथ चुनाव आयोग ने 7000 स्टाफ और सात जगह काउंटिंग सेंटर वोटो की गिनती के लिए किए थे तैयार। वही दिल्ली के लोकसभा क्षेत्र में 7 सीटों पर 162 प्रत्याशी मैदान में थे वोटो की गिनती सुबह 8:00 बजे से शुरू हो गई थी बैलट बॉक्स से सबसे पहले गिनती शुरू की गई। पूरे दिन की उथल-पुथल के बीच में कभी कोई पार्टी ऊपर कभी कोई पार्टी ऊपर करते-करते एग्जिट पोल के भी मद्देनजर जो परिणाम सामने आया वह देखने लायक़ था।दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर कड़ा मुकाबला रहा बीजेपी और इंडिया गठबंधन में। जैसे-जैसे बैलट बॉक्स खुलते गए वोटो की काउंटिंग शुरू हुई वैसे-वैसे कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल बनता चला गया। वहीं दोपहर होते-होते लोगों में जश्न का माहौल भी बनने लगा। पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के हर्ष मल्होत्रा के सामने इंडिया गठबंधन से कुलदीप कुमार मोनू हार गए। चांदनी चौक सीट से बीजेपी के प्रवीण खंडेलवाल को कांग्रेस के जेपी अग्रवाल अच्छी टक्कर दे रहे थे फिर भी हार गए। नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की सीट से बीजेपी के मनोज तिवारी ने इंडिया गठबंधन के कन्हैया कुमार को हरा करके नॉर्थ ईस्ट की सीट अपने नाम कर ली। नई दिल्ली सीट से बीजेपी की बांसुरी स्वराज ने भी आप पार्टी से सोमनाथ भारती को हरा दिया । नॉर्थवेस्ट सीट से बीजेपी के योगेंद्र चंदेलिया ने कांग्रेस पार्टी के उदित राज हरा दिया । वेस्ट दिल्ली सीट से कमलजीत सेहरावत बीजेपी से महाबल मिश्र आप पार्टी ने भी हार का चेहरा दिखा। साउथ दिल्ली से बीजेपी रामवीरसिंह बिधूड़ी ने आप पार्टी से सही राम पहलवान को पछाड़ दिया । दिल्ली के चुनावों का आंकड़ा यह रहा लोकसभा की सातों की 7 सीट बीजेपी के पाले में गई। इंडिया गठबंधन दिल्ली में अपनी एक भी सीट सुरक्षित नहीं कर पाया। वही काशी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर तीसरी बार सांसद बनेंगे, नगीना लोकसभा से चंद्रशेखर आजाद ने बड़ी जीत हासिल की, अमेठी से स्मृति ईरानी हार गई, आजमगढ़ से निरहुआ भी हार गए, और सबसे बड़ी बात यह रही राहुल गांधी अपनी दोनों सीटों पर वायनाड और रायबरेली पर विजयी रहे।