
नवाचार, संस्कार और मनोरंजन का रात्रि शिविर में हुआ अनूठा संगम रात्रि शिविर का मुख्य आकर्षण प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल अकेला ऐसा विद्यालय है,
स्टार न्यूज़ टेलीविजन उत्तर प्रदेश आगरा
पूरे भारत में प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल अकेला ऐसा विद्यालय है, जहाँ विगत 21 वर्षों से प्रत्येक वर्ष रात्रि शिविर (ओवर नाइट कैंप) का आयोजन विद्यार्थियों के अंदर जीवनोपयोगी मूल्य – आत्मनिर्भरता, आत्मविश्वास, परस्पर सहयोग, प्रेम तथा भाईचारे की भावना का विकास करके उनकेव्यक्तित्व को निखारने के उद्देश्य से किया जाता है।
इस वर्ष *शिविर 27 सितंबर, शनिवार को अपराह्न 2:30 बजे से 28 सितंबर, 2025 प्रातः 10ः00 बजे तक कक्षा नर्सरी (3.5 वर्ष के आयु के बच्चे) से कक्षा 10 तक के छात्र-छात्राओं हेतु अत्यंत हर्ष एवं उल्लास के साथ आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 550 से अधिक विद्यार्थी अपने अभिभावकों के बिना विद्यालय परिसर में रहे।* शिविर में छात्रों के साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य, समस्त शिक्षकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, विद्यालय की नर्स एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विद्यालय परिसर में रहे।
शिविर में *मुख्य अतिथि डॉ.शरद गुप्ता तथा डॉ. रुचि गुप्ता, विद्यालय के निदेशकगण डॉ. सुशील गुप्ता, सुनीता गुप्ता, शलब गुप्ता, ईशा गुप्ता, प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव, अतिथिगण कविता अग्रवाल, शोभा जैन, अजय शर्मा, ब्रजेश शर्मा, अनिल जैन, ध्रुव जैन, अंकिता मांगलिक, अशोक सिंह तथा अजय कुमार राम* की गरिमामयी उपस्थिति रही।
शिविर का प्रारंभ तरण-ताल से जुड़ी वार्षिक तैराकी प्रतियोगिताओं (पूल बैश) के साथ हुआ। प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से पाँच तक के विद्यार्थियों ने बहुत ही उमंग व जोश के साथ तैराकी का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। विभिन्न प्रकार के मनोरंजक खेल-पिक अप द बॉल, कार्डस, रिंग्स इत्यादि व तैराकी प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को विद्यालय के निदेशकगण डॉ. सुशील गुप्ता, सुनीता गुप्ता, प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव व प्रमुख समन्वयिका रश्मि गाँधी ने पुरस्कृत किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
इसके साथ ही समाज में विलुप्त हो गए अनेक पारंपरिक खेलों आत्या-पात्या (महाराष्ट्रीयन खेल), फन विद रिडल्स, तंबोला आदि खेलों को खेलते हुए कक्षा छः से दस तक के विद्यार्थियों ने लुत्फ उठाया।
रात्रि शिविर का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक धरोहर और सामूहिक उत्साह का प्रतीक रास गरबा रहा।* रास गरबा का शुभारंभ जगत जननी दुर्गा माँ की आरती के साथ हुआ। कक्षा नर्सरी से 10 तक के सभी विद्यार्थियों तथा शिक्षकों ने रंग-बिरंगे परिधानों में लोक संगीत की थाप पर झूमते कदमों से सामूहिक रूप से गरबा करके समाज में एकता और सौहार्द का संदेश दिया। मनोरंजन से भरपूर इस शाम के रंगारंग कार्यक्रम के बाद सभी ने एक साथ स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठाया। इसके पश्चात् रात्रि विश्राम से पूर्व सभी बच्चों ने बोर्नविटा दूध पिया एवं सोने के लिए प्रस्थान किया।
अगले दिन 28 सितंबर, रविवार को प्रात: शिविर में प्रिल्यूडियंस ने शारीरिक, मानसिक तथा आत्मिक विकास के लिए महत्वपूर्ण योग करके अपने शरीर को स्वस्थ बनाने के लिए योग के महत्व को जाना। इस अवसर पर कक्षा एक से दस तक के विद्यार्थियों ने रचनात्मक कला कौशल पर आधारित विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों का प्रदर्शन किया, जिसके अंतर्गत उन्होंने *वॉल हैंगिंग, की-रिंग, एनवेलप, कोस्टर, पेपर बैग, बंधनवार, जूट वॉल हैंगिंग एवं दीप सज्जा कर सभी को मोहित कर दिया। इनके माध्यम से विद्यार्थियों में रचनात्मकता, सृजनात्मकता, चिंतनशीलता, विश्लेषण क्षमता, तर्क़ शक्ति का विकास आदि विभिन्न कौशलों का संवर्धन हुआ।
विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने आशीर्वचन देते हुए सभी की प्रस्तुतियों की सराहना की। विद्यालय के अक्स बैंड की शानदार प्रस्तुति व फिनाले गीत के साथ उल्लासपूर्वक शिविर का समापन हुआ। यह शिविर विद्यार्थियों के लिए अविस्मरणीय रहेगा।