
पूर्व सांसद प्रतिनिधि के सी महाशय को प्रदेश प्रभारी के पद पर किया मनोनीत राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस बेदी
स्टार न्यूज़ टेलीविजन उत्तर प्रदेश
बड़े हर्ष के साथ बताया जाता है क्रांतिकारी संगठन, आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराधर मुक्ति संगठन के क्रांतिकारी उद्देश्यों से प्रभावित हैं पुराने साथी है , संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा श्री बी एस बेदी ने जनपद हाथरस ,मुरसान गेट निवासी श्री के सी महाशय को संगठन का प्रदेश प्रभारी मनोनीत किया है
श्री बेदी ने कहा श्री के सी महाशय के आने से संगठन को एवं क्रांतिकारी विचार धारा और वीर बलिदानियों की मुहिम को एक नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी
संगठन उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं करता है बधाई देने वाले पदाधिकारीगण , राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस बेदी , वीर सुरेन्द्र पाल सिंह यादव राष्ट्रीय संरक्षक, राष्ट्रीय सरदार मनमिंदर सिंह संरक्षक , डॉ अनिल वाष्र्णेय ,बंगाली बाबू प्रदेश संरक्षक , डॉ अमनदीप सिंह , प्रवीन कुमार एड प्रदेश सलाहकार , देवेंद्र कुमार यादव , आमीन अहमद प प्रदेश अध्यक्ष अ स मो , दीपक सलूजा , पश्चिम प्रदेश प्रभारी, राजू गांधी, चौ ओमवीर सिंह , सरदार चौ भूपिंदर सिंह , सरदार दविंदर पल सिंह ,सरदार ,इंदर पाल सिंह , मनीष यादव , साजिद अली, तेजिंदर कौर बेदी , वीरेंद्र कुमार जिला संरक्षक , बुलबुल शर्मा जिला मीडिया प्रभारी , ,रमेश पारस्वर प्रदेश महासचिव ,पवन कक्कड़ , ठा भजन सिंह , चौ उदयवीर सिंह फौजी, रमेश सिंहवानी प्रदेश सचिव, सरदार त्रिलोक सिंह जिला अध्यक्ष मेरठ , सरदार सुरजीत सिंह जिला अध्यक्ष बिजनौर ,सूबेदार उदयवीर सिंह , समाजसेवी लक्की बंसल , हरिशंकर , उपस्थित रहे






