
ताज़ा तरीन खबरें
अयोध्या मे लावारिस झोला पुलिस ने जब खोला तो दहशत मे आ गये लोग सुरक्षा पर सवाल
स्टार न्यूज़ टेलीविजन
राकेश पाण्डेय
लखनऊ:अयोध्या। कचहरी परिसर के सेट नंबर 5 मे संदिग्ध झोले में रक्खा 2 तमंचा और कई कारतूस बरामद। तमंचा और कारतूस मिलने के बाद कचहरी परिसर में हड़कंप मच गया। और रामनगरी मे सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है।
वर्ष 2007 में भी इसी सेट पर हुआ था आतंकियों द्वारा बम से हमला, हमले में गई थी एक अधिवक्ता की जान।
आज परिसर के उसी सेट पर फिर से कारतूस और तमंचा का मिलना खड़े कर रहा कई सवाल। बड़ा सवाल मेटल डिटेक्टर समेत कचहरी गेट पर लगाए गए तमाम उपकरणो और सुरक्षा कर्मियों को धता बताकर कैसे पहुंचाया गया कारतूस और तमंचा।
कोतवाली नगर पुलिस के अलावा फॉरेंसिक और खुफिया पुलिस के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर कर रहे