
जनहित में संचालित गुरु नानक रसोई के लिए डॉ अनिल वार्ष्णेय ने एक भगोने की सेवा दी
स्टार न्यूज़ टेलीविजन उत्तर प्रदेश आगरा
टूंडला नगर में प्रतिदिन सेवा देने वाली सामाजिक संस्था आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराधर मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता बी एस बेदी के नेतृत्व में संस्था से जुड़े। समाजसेवियों के सहयोग से कोविड के समय से पांच रूपये में भोजन की सेवा दे रही है एक भगोनी की सेवा की बेनती नगर के प्रतिष्ठित डॉ अनिल वार्ष्णेय से की थी रसोई के संस्थापक बी एस बेदी ने बताया श्री अनिल वार्ष्णेय जी और उनके पुत्र डॉ अनुसील वार्ष्णेय ने गुरु नानक रसोई के लिए एक बड़े भगोने की सेवा दी हम सेवक परिवार का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं जब जब वार्ष्णेय जी से सेवा की बोला गया उनकी ओर से सेवा दी गई
उपस्थित लोग बी एस बेदी सामाजिक कार्यकर्ता, डॉ अनिल वार्ष्णेय, डॉ अनुसील वार्ष्णेय, वीर सुरेन्द्र पाल सिंह यादव, सरदार मनमिंदर सिंह, दिलीप कुमार , एड प्रवीन कुमार शशांक , वरुण , दीपल सलूजा , राजू गांधी ,हिमांशी , अरविंद , आदि