Delhiताज़ा तरीन खबरें
JN.1 की पुष्टि देश में कोविड मामलों में फिर तेजी
केरल की एक महिला में JN.1 की पुष्टि देश में कोविड मामलों में फिर तेजी,
स्टार न्यूज़ ब्यूरो/सुषमा रानी
देशभर में बीते एक सप्ताह से कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रविवार को देश में कोविड के 335 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या 1700 के पार पहुंच गई है. इसके साथ ही केरल में एक मरीज में कोविड के सब वैरिएंट JN.1 की भी पुष्टि हुई है
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में कोरोना के कुल मामले 4.50 करोड़ (4,50,04,816) हो गए हैं. इसके अलावा मरने वालों का आंकड़ा 5 लाख 33 हजार 316 पहुंच गया है. कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4 करोड़ 44 लाख 69 हजार 799 पहुंच गई है यानी देशभर में कोरोना से रिकवरी रेट 98.81 बना हुआ है.