
Trending
इस जिले के पीडब्ल्यूडी आफिस मे अधि अभियंता व ठेकेदार के बीच मारपीट दहशत के हालात
स्टार न्यूज़ टेलीविजन : राकेश की रिपोर्ट
मैनपुरी जिले के PWD कार्यालय में अधिशासी अभियंता और ठेकेदार में जमकर मारपीट, बिल पास न करने को लेकर हुआ विवाद।
मैनपुरी के PWD कार्यालय में बुधवार को एक ठेकेदार ने बडे़ बाबू को कुर्सी से खींच कर पीटना शुरू कर दिया।
दोनों के बीच मारपीट होता देख वहां अन्य कर्मी घबरा गए। बीच बचाव कर किसी तरह से दोनों को अलग कराया। कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।*