
कमर मोहसिन शेख की अद्भुत राखी तैयार कर रही पीएमओ के आने वाले न्यौते का इंतजार
स्टार न्यूज़ टेलीविजन
ब्युरो रिपोर्ट
रक्षाबंधन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुस्लिम बहन कमर मोहसिन शेख ने एक बार फिर उनके लिए राखी तैयार की है. पाकिस्तान के कराची में जन्मी कमर शेख पिछले 30 सालों से पीएम मोदी को राखी बांधती आ रही हैं.
इस साल उन्होंने अपने हाथों से ओम और गणेश जी डिजाइन वाली चार राखियां बनाई हैं और अब उन्हें पीएमओ से न्योते का इंतजार है. कमर मोहसिन शेख का कहना है कि वह हर साल राखी खुद बनाती हैं और जो उन्हें सबसे ज्यादा पसंद आती है, वही पीएम मोदी की कलाई पर बांधती हैं।
उनका कहना है कि उन्होंने मोदी जी को उस समय से जाना है जब वह संघ के कार्यकर्ता थे. एक बार पीएम मोदी ने उनसे हालचाल पूछते हुए कहा था, बहन कैसी हो, तभी से उन्होंने उन्हें राखी बांधनी शुरू कर दी.कमर शेख बताती हैं कि उन्होंने एक बार पीएम मोदी को दुआ दी थी कि वह गुजरात के मुख्यमंत्री बनें. तब पीएम मुस्कुरा दिए थे.
जब यह दुआ पूरी हुई तो उन्होंने अगली बार कहा कि आप देश के प्रधानमंत्री बनें और देश का नाम रोशन करें….