
उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें
रंग या धर्म को आतंक से जोड़ना करोड़ों शांतिप्रिय लोगों का अपमान इससे समाज नफरत और संकीर्णता बढ़ती है : भदौरिया
स्टार न्यूज़ टेलीविजन
राकेश की रिपोर्ट
लखनऊ:प्रज्ञा ठाकुर के हरे रंग को लेकर दिए गए बयान पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया का पलटवार ।आतंकवाद का कोई धर्म, जाति या रंग नहीं होता — यह एक मानसिक विकृति और हिंसात्मक विचारधारा का परिणाम है न कि किसी धर्म विशेष का प्रतिबिंब।
जब हम किसी विशेष रंग या धर्म को आतंकवाद से जोड़ते हैं, तो न केवल हम करोड़ों शांतिप्रिय लोगों का अपमान करते हैं।बल्कि समाज में नफरत और संकीर्णता को भी बढ़ावा देते हैं जो लोग रंग को आतंकवाद से जोड़ते हैं में उनकी निंदा करता हूँ। मैं ख़ुद हरा पहनता हूँ कोई भगवा कोई सफ़ेद कोई नीला रंग पहनते हैं इसका मतलब रंगों को आतंकवाद से जोड़ना बिकुल ग़लत है ये सस्ती राजनीति बंद होनी चाहिये और विकास की राजनीति पर ज़ोर देना चाहिये।