
वरिष्ठ नागरिकों ने हिमाचल यात्रा के दौरान मनाया संगीत संध्या और जन्मदिन समारोह
जीवन के हर पड़ाव को मुस्कान उऔर संगीत से भरने की अद्भुत मिसाल
मुख्य संवाददाता
4 जुलाई सिल्वर लाइन सीनियर सिटीजन्स एसोसिएशन द्वारा हिमाचल प्रदेश की मनोरम वादियों की यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को तनाव व अवसाद से दूर रखते हुए समाज से जुड़ाव बढ़ाना और हिमाचल के नागरिकों से नेटवर्क स्थापित करना था।
इस यात्रा के दौरान राजगढ़ में एक भव्य संगीत संध्या और सदस्य के जन्मदिन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें एसोसिएशन के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरी यात्रा के दौरान भजन, पुराने और नए फिल्मी गीतों की धुनों पर सभी ने संगीत और नृत्य का आनंद लिया।
संगीत संध्या में एस.पी. मल्होत्रा ने भावुकता से “हम तुझसे मोहब्बत करके सनम, रोता भी रहा, हँसता भी रहा…” गाया। राकेश जेठी ने “पुकारता हूँ मैं गली-गली…” और “मुसाफ़िर हूँ यारों, न घर है न ठिकाना…” से समा बांध दिया।
उषा जैन ने “कुर्ती मेरी छिंट दी, दुपट्टा मेरा लहरिया…” और “नहर वाला पुल ता ब्लैक हो गया…” जैसे गीतों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। रेखा गोयल ने “दिल कह रहा है रुक जा, यहीं रुक जा…” और सुरिंदर वर्मा ने “आ चल के तुझे मैं ले चलूं…” प्रस्तुत कर माहौल को रूमानी बना दिया।
सदस्य सुरिंदर वर्मा ने बताया कि इस यात्रा ने सभी प्रतिभागियों को न केवल मानसिक ताजगी दी, बल्कि उन्हें एक-दूसरे के करीब लाकर एक सशक्त समुदाय की अनुभूति भी कराई।
राजगढ़ से आगे बढ़ते हुए दल ने हरबीन वैली का भ्रमण किया, जहाँ सदस्यों ने हरे-भरे वातावरण और ताजगी भरे मौसम का आनंद उठाया।
इस प्रेरणादायक यात्रा का नेतृत्व एसोसिएशन के महासचिव अशोक बंसल ने किया, जो अध्यक्ष टी.के. गोयल के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।