
प्रधानमंत्री आवास के लिए अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर लगा कर थक गया रिक्शा चालक सामाजिक कार्यकर्ता बी एस बेदी से उन्होंने एस डी एम टूंडला को दिया प्रार्थना पत्र
उत्तर प्रदेश टूंडला रामेश्वर दयाल निवासी ग्राम चुनावली तहसील टूंडला का रहने वाला है जो बेहद गरीब है
पिछले वर्ष अगस्त के महीने में वारिश के दौरान उसका मकान ढह गया था , पत्नी मायके बिहार बेटी को लेकर गई थी रामेश्वर दयाल अपना रिक्शा लेकर जीविका चलाने के लिए कमाने निकल गया था जिस के चलते कोई जान माल की हानि नहीं हुई , जबसे लेकर आज तक पंचायती घर में पत्नी ब बेटी के साथ रह रहा है जहां परिवार अपने को आसुरक्षित महसू कर रहा है पीड़ित का कहना है एक बार ब्लॉक से अधिकारी जांच करने आए उसके बाद किसी ने आकर नहीं देखा न जाने तहसील से लेकर ब्लॉक तक गया मगर कही कोई सुनने वाला नहीं जबकि सरकार गरीबों को आवास दे रही है पीड़ित परिवार नगर के, आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवंसामाजिक कार्यकर्ता श्री बी एस बेदी से मिल कर आवासदिलावाने की गुहार लगाई श्री बेदी परिवार को लेकरएसडीएम अंकित कुमार वर्मा से मिले और परिवार कोजल्दप्रधानमंत्री योजना के तहत आवास दिलाने को पत्रसौंकरअनुरोध किया
उपजिलाधिकारी ने ब्लॉक अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया , अब देखना है पीड़ित को कब तक आवास मिल पाएगा
सामाजिक कार्यकर्ता बी एस बेदी, एड प्रवीन कुमार, एड ब्रजमोहन , दीपक सलूजा। , राजू गांधी , भजन सिंह आदि