
उत्तर प्रदेश आगरा जिला दबंगों के आगे प्रशासन कमजोर और आगरा जिलाधिकारी के आगे राज्य मानवधिकार आयोग कमज़ोर
आगरा के ग्राम पंचायत बमरौली कटारा में स्थित गढ़ी वृन्दावन के रहने वाले रवि कुशवाह की शिकायत पर राज्य मानवधिकार आयोग ने आगरा जिलाधिकारी को 3 बार तलब किया जा चुका है लेकिन आगरा जिलाधिकारी महोदय एक भी आयोग के समक्ष उपस्थित नहीं हुए है और लगातार राज्य मानवधिकार आयोग के आदेश की अवहेलना कर रहे है।
शिकायतकर्ता रवि कुशवाह ने बताया कि उनके गांव के उच्च जाति के लोग उनकी बस्ती की नाली नहीं बनने दे रहे है, उनका कहना है कि छोटी जाति के घरों का पानी हमारे घर के सामने से नहीं जायेगा चाहे कुछ भी हो जाए । नाली न बनने के कारण छोटी और दलित जातियों के लोगों का जीवन नरक हो गया है, नाली न बनने के कारण घरों के आगे पानी भर जाता है जिसमें कई बात विषैले जीव जंतु देखे और पाए जाते है।
सहायक ग्राम विकास अधिकारी ने स्वयं अपनी आख्या में माना है जल भराव की समस्या का समाधान सिर्फ नाली बनने के कारण हो सकता है लेकिन जिला प्रशासन दबंगों के दबाव में नाली नहीं बना रहा है । शिकायतकर्ता ने बताया कि वो इस सन्दर्भ में स्थानीय विधायक और मंत्री बेबी रानी मौर्या से भी मिला जिन्होंने उचित कार्यवाही के लिए प्रशासन को आदेशित भी कर दिया लेकिन प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। जिलाधिकारी आगरा को उक्त मामले में ही 3 बार राज्य मानवधिकार आयोग में तलब किया गया है लेकिन जिलाधिकारी महोदय एक बार भी आयोग के समक्ष उपस्थित नहीं हुए शायद उन्हें भी पता है आयोग के समक्ष अपनी कर्तव्यहीनता की सफाई देने में वो सक्षम नहीं है इसलिए वो आयोग के समक्ष उपस्थित नहीं हो रहे है