
समाज के वंचितों और उपेक्षितों की आवाज बनें संगठन की मजबूती के लिए निरंतर कार्य करें कार्यकर्ता:डा अरविंद
स्टार न्यूज़ टेलीविजन
राकेश की रिपोर्ट
लखनऊ:जनपद अलीगढ़ मे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के संयोजन में आजधनीपुर मण्डी अम्बर पैलेस गांधीपार्क में संगठन समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अरविंद राजभर राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार उपस्थित रहे।
बतौर विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष व्यापार श्री अशोक अग्रवाल राष्ट्रीय महासचिव बल्ली चौधरी ,दयाराम भार्गव ,शिशु पाल यादव प्रदेश अध्यक्ष यू पी श्री प्रेम चंद कश्यप, प्रदेश संगठन मंत्री श्री मनोज अर्कवंशी, प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा रुद्र राजन राजभर ,अखिलेश मौर्य प्रमुख महासचिव ,प्रदेश अध्यक्ष पश्चिम सुजीत बंजारा जी उपस्थित रहे ।
बैठक में संगठन की वर्तमान स्थिति, आगामी रणनीतियों और जनसंपर्क अभियान को लेकर गहन समीक्षा की।
डॉ अरविंद राजभर ने उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन की मजबूती ही हमारे मिशन के सफलता की कुंजी है।
सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि माननीय मंत्री जी एव राष्ट्रीय अध्यक्ष जी श्री ओमप्रकाश राजभर जी के विचार को और जन-जन तक पार्टी की नीतियों को पहुंचाएं, समाज के वंचितों और उपेक्षितों की आवाज बनें और संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए निरंतर कार्य करें।