केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह ने नीलांचल-एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी
फिरोजाबाद में रेल प्रशासन ने नीलांचल और मंडुआडीह एक्सप्रेस को टूंडला स्टेशन पर ठहराव दिया है। रविवार (आज) से ट्रेनों का ठहराव हो गया। नई दिल्ली से पुरी जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस को केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बनारस से आने वाली मंडुआडीह एक्सप्रेस रात को रुकेगी।
17 सितंबर से टूंडला में नीलांचल एक्सप्रेस व नई दिल्ली-वाराणसी एक्सप्रेस काे ठहराव दिया गया था। परंतु कुछ तकनीकी कमियों की वजह से यह निर्णय रेलवे प्रशासन ने वापस ले लिया था। अब रविवार (आज) से दोनों ट्रेनों को ठहराव दिया गया है। इन ट्रेनों के संचालन से आगरा मंडल के जैन तीर्थ यात्रियों को शिखरजी, फौजियों को उड़ीसा जाने में फायदा होगा। दोनों ट्रेनों का अप एवं डाउन दोनों तरफ से टूंडला स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव होगा। आनंद बिहार से पुरी जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस रविवार सुबह 10.20 बजे टूंडला रेलवे स्टेशन पर रुका करेगी। इसे केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अप में यह ट्रेन शाम 6.10 बजे टूंडला आएगी। वहीं नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली मंडुआडीह एक्सप्रेस रविवार रात 1.23 बजे और अप में सुबह सात बजे आएगी। प्रयागराज रेल मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रयागराज हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि दोनों ट्रेनों का दो मिनट का ठहराव होगा। हरी झंडी दिखाने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया और उसके बाद केंद्रीय राज्य मंत्री ने एक कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि इन दोनों ट्रेनों के ठहराव से टूंडला एटा हाथरस के आस पास क्षेत्र के लोगों को काफी हद तक लाभ मिलेगा। इस ट्रेन के द्वारा यात्री पितरों का तर्पण करने के लिए गया भी जा सकेंगे। इस मौके पर सांसद डॉक्टर चन्द्रसेन जादौन, विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर, भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह समेत रेलवे के अन्य अधिकारी और भाजपा के नेता उपस्थित रहे।
फिरोजाबाद से रिहान अली की रिपोर्ट