
वर्दी में भी पलती है मानवता यूपी 112 पुलिस टीम ने बचाई बुजुर्ग की जान
आगरा में यूपी 112 नंबर की पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर बचाई बुजुर्ग की जान वर्दी में भी पलती है मानवता ऐसी मिसाल की पेश प्राप्त जानकारी के मालूम हुआ है कि एक्सीडेन्ट से सम्बन्धित सूचना पर UP-112 की PRV-0020 टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच गई और घायल अवस्था में सड़क पर पड़े बुजुर्ग को समय पर अस्पताल पहुंचाकर बचाई जान ऐसी मानव सेवा देखकर परिजनों ने आगरा पुलिस का आभार व्यक्त कर आगरा पुलिस को धन्यवाद दिया है जो विभाग के लिए बहुत ही काबिले तारीफ बात है आज दिनांक 27 फरवरी 2025 को समय 01:54 बजे, यूपी-112 को एक्सीडेन्ट के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई कि पुरानी मंडी चौराहे पर एक वृद्ध व्यक्ति घायल अवस्था में सड़क पर गिरे हुए हैं सूचना मिलते ही PRV-0020 तत्काल मौके पर पहुंची और देखा कि लगभग 65-70 वर्षीय व्यक्ति घायल अवस्था में सड़क पर पड़े थे, जिनके सिर में चोट लगी थी मौके पर उपस्थित लोगों की सहायता से PRV टीम ने उनकी जेब से मोबाइल निकालकर उनके परिजनों को सूचना दी। जानकारी मिलने पर उनकी बेटी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची पुलिस व परिजनों की सहायता से घायल व्यक्ति को शांति मांगलिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। यूपी 112 पुलिस टीम द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही करते हुए वृद्ध की जान बचायी गयी, पुलिस टीम द्वारा किये गये उक्त सराहनीय कार्य की भूरि-भूरि प्रसंशा हो रही है एवं परिजनों द्वारा वीडियो संदेश के माध्यम से आगरा पुलिस को धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्ति किया है कमिश्नरेट आगरा पुलिस सेवा, सुरक्षा, संवेदना जैसे अपने आदर्श वाक्य का अनुसरण करते हुए आगरा वासियों की सुरक्षा और सहायता के लिए सदैव तत्पर है पुलिस टीम में कमाण्डर सुशील कुमार पीआरवी 0020 थाना ताजंगज होमगार्ड चालक राजवीर सिंह पीआरवी 0020 थाना ताजंगज आदि रहे।