ताज़ा तरीन खबरें

ख्वाजा हाजी सूफी सैय्यद अबरार हसन शाह हसनी साहब रहमतुल्ला आले का 44वाँ सालाना उर्स

फिरोजाबाद। जनपद में हर साल की तरह इस साल भी ताजुल आपकीन हजरत ख्वाजा हाजी सूफी सैय्यद अबरार हसन शाह हसनी साहब रहमतुल्ला आले का 44वाँ सालाना उर्स मुबारक जेरे सरपरस्ती मुतवल्ली व सज्जादा नशीन खाक पाये औलिया हजरत सूफी सैय्यद जमील नासिर अबरारी तारीख 4 नवम्बर 2023 से 7 नवम्बर 2023 तक चार रोजा उर्स बड़ी शानो शौकत के साथ दरगाह अबरारिया मोहल्ला कटरा पठानान निकट शाही मस्जिद थाना दक्षिण शहर व जिला फीरोजाबाद होने जा रहा है।

जिसमें हिन्दुस्तान के कोने कोने से हिन्दू मुस्लिम अकीदतमंद, श्रद्धालू, जायरीन व मुरीदेन शिरकत कर रहे हैं और यह उर्स हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक है। इस दौरान सबसे पहले दरगाह अवरारिया के मुतवल्ली व सज्जादा नशीन सूफी सैय्यद जमील नासिर अबरारी ने सूरये अलफातिर और सूरये बकरा की तिलावत करमा कर रब्बे कायनात के अपने बलियों में करम के बारे में जिक्र करते हुये अबू दाउद के हवाले से फरमाया कि अल्लाह के वलियों के जिस्मों को जमीन कब्र में कोई नुकसान नहीं पहुंचाती और उनके जिस्म सलामत रहते हैं और हर वक्त ख़ुदा की रहमत साहिबे मजार पर होती है। जिसका फैज जायरीन को मजार पर हाजिरी से हासिल होता है और यह निजामे हक है, जिसे खुदा और गैव का इल्म रखने वाले जानते हैं और ख़ुदा सब जानने वाला है।

इसके बाद सूफी साहब ने दुआ की और औलिया अल्लाह का जिक्र बुलन्द किया। इसी क्रम में सूफी सैय्यद जमील नासिर अवरारी मुतवल्ली व सज्जादानशीन दरगाह अबरारी ने उर्स की तैयारियों और कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि उर्स में शिरकत करने के लिये मुरीदेन का आना शुरू हो गया है और उर्स में शिरकत करने कलन्दर हजरात भी तशरीफ ला रहे है और दरगाह शरीफ पर टेंट और सजावट का भी कार्य चल रहा है और उन्होंने बताया कि उसे के सिलसिले में सभी प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस प्रशासन को सूचित कर दिया गया है और जिस पर सभी ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है। इस दौरान जमील नासिर अफशरी ने बताया कि उर्स में टीवी चैनल, रेडियो सिंगर कब्बाल हजरात के द्वारा पेश किया जाएगा।

इस मौके पर मुख्य रूप से सरफराज रामपुर, सगीर वीसलपुरी, हिफजुर्रहमान कोटा राजस्थान, आफताब कव्वाल सोड़ी शरीफ, अजीज फतेहपुर सीकारी, अनवर साबरी फीरोजाबादी इत्यादि शिरकत करेंगे। सूफी सैय्यद जमील नासिर अबरारी ने लोगों से अपील की आप लोग ज्यादा से ज्यादा तादाद में उर्स में शिरकत करें और सवाबेदारेंन (धर्मलाभ) हासिल करें।

प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान, नावेद खा, वासिफ अली, सूफी जावेद, शान मोहम्मद, सूफी बाबू, सलीम अहमद, सूफी जमालुद्दीन, अनवर अली, गुलनवाज, गुलरेज, अफसर हुसैन आदि लोग मौजूद रहे सूफी जमाल नासिर अबरारी सज्जादा नशीन दरगाहअबरारी कटरा पठाननान फिरोजाबाद

फिरोजाबाद से रिहान अली की रिपोर्ट

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button