
अथा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा दिल्ली में मनाया गया विश्व फिजियोथेरेपी दिवस
दिल्ली : अथा वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष श्री अर्चना जी एवम् सीनियर कॉओर्डिनटर डाक्टर दीपांशी शर्मा ने 8 सितंबर 2024 को विश्व फिजियोथेरेपी दिवस का आयोजन करते हुए गुरुनानक सुख शाला वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य जांच और फिजियोथेरेपी सत्र का आयोजन किया, जिसमें फ्रीडम फाइटर स. अमरसिंह सब्बरवाल मेमोरियल फाउंडेशन के श्री पलविंदर सिंह(चेयरमैन), श्री जसविंदर सिंह(जनरल सेक्टरी) का सहयोग रहा। इस पहल का उद्देश्य वृद्ध समुदाय के लिए फिजियोथेरेपी के महत्व और फायदों के बारे में जागरूकता फैलाना था।
अमरज्योति, दिल्ली विश्वविधालय कॉलेज के डॉक्टर्स अथवा स्टूडेंट्स की एक समर्पित चिकित्सकों की टीम ने 30 वरिष्ठ नागरिकों की संपूर्ण स्वास्थ्य जांच की और उन्हें विशेष रूप से तैयार की गई फिजियोथेरेपी उपचार प्रदान की। उनकी विशेषज्ञता ने सुनिश्चित किया कि वरिष्ठ नागरिकों को उनकी गतिशीलता और समग्र स्वास्थ्य में सुधार के लिए व्यक्तिगत देखभाल मिल सके।
इस कार्यक्रम को गुरुनानक सुख शाला वृद्धाश्रम के चेयरमैन श्री परमजीत सिंह खुराना एवं श्री दलजीत सिंह (देहली माइनॉरिटी कमीशन एनसीटी) का भरपूर समर्थन मिला, जिन्होंने इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया और बताया कि ऐसे कार्यक्रमों का निवासियों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इस अवसर पर उपस्थित अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों में श्री एलआर गुप्ता (पूर्व निदेशक गृह मंत्रालय), जिन्होंने कार्यक्रम की सफलता में सक्रिय भागीदारी निभाई।
अथा वेलफेयर फाउंडेशन वृद्धों के स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जारी रखेगा, यह सुनिश्चित करते हुए कि उन्हें आवश्यक देखभाल और समर्थन मिले।
अंत में अथा वेलफेयर फाउंडेशन (एनजीओ) एवं
फ्रीडम फाइटर (एनजीओ ) ने सभी डॉक्टर्स एवं टीम {दीपांशी शर्मा, ख़ुशहाली रावत, के. एम. निधि (पीटी)} और (महक अरोड़ा, कश्वी मनचंदा,
एस. अनिरुद्ध, ज्वाला प्रकाश) को उनकी सेवा के लिए सर्टिफ़िकेट्स भी प्रदान किए।