सुबह की शुरुआत star News television की खास सुर्खियों के साथ
✍🏻सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति (SC) व जनजाति (ST) आरक्षण में क्रीमीलेयर पर दिए गए फैसले के खिलाफ आज कई संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है. इसके अलावा बसपा और आरजेडी जैसी पार्टियों ने भी बंद का समर्थन किया है.
✍🏻हरियाणा में टिकट बंटवारे पर BJP-RSS दोफाड़:संघ नए चेहरों के पक्ष में,विधायकों-मंत्रियों की टिकट कटेगी; नेता पुरानों के हक में, एंटी इनकंबेंसी का खतरा
✍🏻 ISRO: पहली बार अंतरिक्ष में टुकड़ों में जाएगा चंद्रयान-4; पांच साल में 70 सैटेलाइट लॉन्च करने की तैयारी
✍🏻 Auto Taxi Strike : दिल्ली में टैक्सी और ऑटो चालक कल से 22 अगस्त और 23 अगस्त दो दिन की हड़ताल पर
✍🏻 Congress: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- ‘अल्पमत’ सरकार का नेतृत्व कर रहे, जल्द गिर जाएगी
✍🏻सांसद संजय सिंह फिर मुश्किल में, 23 साल पुराने मामले में कोर्ट ने दिया गिरफ्तारी का आदेश
✍🏻BCCI का लगा जैकपॉट, IPL 2023 से हुई 5210 करोड़ रुपये की कमाई
✍🏻 जाकिर नाईक के खिलाफ होगी कार्रवाई, मलेशियाई PM का वादा; हिंदुओं के खिलाफ उगलता है जहर
✍🏻दिल्ली चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) का ऐलान- राजधानी में खुले रहेंगे सभी 700 बाजार.
✍🏻कुछ संगठनों ने आज भारत बंद बुलाया है. क्रीमीलेयर के आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के ख़िलाफ़ कई दलित और आदिवासी संगठनों ने बंद बुलाया है.
✍🏻अविभाजित शिवसेना और कांग्रेस अतीत में कट्टर प्रतिद्वंद्वी थीं, लेकिन दोनों दलों ने कभी भी एक-दूसरे के प्रति बदले की भावना से काम नहीं किया”
शिवसेना यूबीटी नेता उद्धव ठाकरे ने कहा
✍🏻राजीव गांधी भी वैक्सीन लेकर आए पर उसपर अपना फोटो नहीं लगाया.
राजीव गांधी पर बालासाहब कड़ी टीका टिप्पणी करते थे पर तब कभी हमारे घर ED CBI नहीं आई”.शिवसेना यूबीटी नेता उद्धव ठाकरे ने कहा
✍🏻उद्धव ठाकरे ने गले में पहना कांग्रेस का पटका. कहा- “मैंने जानबूझकर कर पहना ताकि कल इसका फोटो आए”
✍🏻महाराष्ट्र:- कसारा घाट के नीचे 200 फिट गहरी खाई में गिरी दूध की टैंकर, 5 लोगों की मौत, 4 बुरी तरह जख्मी
✍️दिल्ली के छह अस्पतालों में मिलेगा मंकीपॉक्स का इलाज की सुविधाएं.दिल्ली में मंकीपॉक्स के इलाज को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। मंकीपॉक्स के रोगियों को अलग रखने और उनका इलाज करने के लिए दिल्ली में छह सरकारी अस्पतालों को प्रमुख सुविधाओं के रूप में चुना गया है।