उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें

आज दिन भर की बडी खबरे व सुर्खियां देखे एक नजर मे

स्टार न्यूज़ टेलीविजन

राकेश की रिपोर्ट

➡लखनऊ-महिंगवा थाना क्षेत्र में अंबेडकर मूर्ति को लेकर बवाल, महिगवां के मवाई कलां में हालत अभी भी तनावपूर्ण, गांव वालों को मनाने पहुंचे बीजेपी MLA योगेश शुक्ला, पुलिस प्रशासन से वार्ता के लिए ग्रामीण तैयार नहीं, जाल लगाकर हाथों में लाठी डंडों लिए मुस्तैद ग्रामीण

➡लखनऊ-ATM से AC चोरी करने वाला अरेस्ट, शातिर चोर के कब्जे से 2 AC बरामद, इंडियन ओवरसीज़ बैंक ATM से हुई थी चोरी, पुलिस ने आरोपी फरहान को किया अरेस्ट, फरहान पर 8 मुकदमे पहले से है दर्ज, लखनऊ के थाना अलीगंज इलाके का मामला

➡लखनऊ-शिया हज कैंप का हुआ आयोजन, हज यात्रियों को दी गई ट्रेनिंग, हज से जुड़ी जानकारियां बताई गई, मुस्लिम धर्मगुरुओं ने दी जानकारियां, महिला और पुरुष हज यात्री रहे मौजूद, विक्टोरिया स्ट्रीट में लगा हज ट्रेनिंग कैंप

➡लखनऊ-प्रमुख सचिव अनिल गर्ग के नाम से बनी फर्जी आईडी, फर्जी आईडी बनाकर अभियंताओं को भेजे गए मैसेज, फर्जी आईडी से अभियंता,अफसरों को मैसेज भेजे गए, नए नम्बर से मैसेज आने पर इंजीनियर सकपका गए , जांच में पता चला फर्जी आईडी बनाकर भेजे गए मैसेज, विशेष सचिव ने हजरतगंज थाने में केस दर्ज कराया है

➡लखनऊ-देशभर में व्हाट्सएप का सर्वर हुआ डाउन, तकनीकी खराबी से ग्रुप पर नहीं सेंड हो रहे मैसेज, सुबह से UPI के तमाम सर्वर डाउन है, UPI के बाद व्हाट्सएप का भी सर्वर डाउन

➡लखनऊ-देशभर में व्हाट्सएप का सर्वर हुआ डाउन, तकनीकी खराबी से ग्रुप पर नहीं सेंड हो रहे मैसेज, सुबह से UPI के तमाम सर्वर डाउन है, UPI के बाद व्हाट्सएप का भी सर्वर डाउन

➡लखनऊ-सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने की मुलाकात, मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली से की मुलाकात

➡लखनऊ-मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का कल का कार्यक्रम, सुबह 6:30 बजे मरीन ड्राइव चौराहा पहुंचेंगे, मंत्री “जय भीम पदयात्रा” का शुभारंभ करेंगे, पदयात्रा में 800 युवा करेंगे प्रतिभाग, मरीन ड्राइव चौराहा से अम्बेडकर पार्क तक जाएगी यात्रा

➡लखनऊ-स्टंटबाजों पर चला गोमती नगर पुलिस का हंटर, मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर हुड़दंग मचाने पर कार्रवाई, स्टंटबाजी करने वालों की 8 बाइकों को किया सीज

➡लखनऊ-योगा टीचर हुई डिजिटल अरेस्ट, मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने का दिया झांसा, पूरे घर को जेल भेज देने का दिया झांसा, साइबर ठगों ने योगा टीचर को दिया झांसा, FD तुड़वाकर 8 लाख रुपए योगा टीचर से ठगे, साइबर थाना पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी

➡आगरा -सपा सांसद रामजीलाल सुमन का बड़ा बयान…”, ये सब BJP करवा रही है, हम शांति से अपनी बात रख रहे हैं, ये लड़ाई PDA की है, ‘अखिलेश के नेतृत्व में हम अभियान चलाएंगे’, अहम मुद्दों से भटका रही है बीजेपी, ये लोग कौन है क्या हैं हमें नहीं पता

➡सीतापुर -283 बोरी चीनी सहित ट्रक को पुलिस ने किया बरामद, लखनऊ ले जाने के लिए 300 बोरी लोड की गई थी चीनी, ड्राइवर, खलासी लालच में आकर बनाया चोरी का प्लान, चीनी की बोरी बेच कर रुपए हड़पने का बनाया था प्लान , आरोपी ने ट्रक की नंबर प्लेट बदल कर लगाई थी फर्जी प्लेट, चीनी की 17 बोरी बेच बाकी बोरी बेचने जा रहे थे शातिर, जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्र का पूरा मामला

➡जालौन-IPL में सट्टा लगाने के चलते पुलिस ने 2 लोगों को पकड़ा, कब्जे से 12 हजार 170 रुपए, 2 मोबाइल फोन बरामद, पुलिस ने दोनों सटोरियों के खिलाफ केस दर्ज कर भेजा जेल, सट्टा खिलाने वाले गिरोह के 4 अन्य सदस्यों की तलाश जारी, कोंच कोतवाली पुलिस ने सटोरियों को किया गिरफ्तार

➡झांसी -2 महिलाओं के बीच मारपीट का वीडियो वायरल, पति-पत्नी और वो का मामला,तमाशबीन लोग, शहर कोतवाली की गल्ला मंडी रोड का मामला

➡मैनपुरी -खेत में खड़ी गेहूं की फसल में लगी आग, बिजली की लाइन से निकली चिंगारी से लगी आग, 2 किसानों की 5 बीघा फसल जलकर राख, फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर पाया काबू, एसडीएम ने लेखपाल को जांच के दिए निर्देश, पीड़ित किसानों को हर संभव मदद का दिया भरोसा, थाना किशनी क्षेत्र के ग्राम गुलालपुर का मामला

➡प्रतापगढ़-सीएम योगी से मिले पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा, सीएम आवास पर शिवाकांत ने कई बिंदुओं पर चर्चा की, युवती की मौत पर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की, रानीगंज तहसील में दलित युवती की हुई थी मौत, लालगंज तहसील का नाम बदने का आग्रह किया, नाम बदलकर करपात्री नगर करने का किया आग्रह, सीएम ने जिले, पार्टी के बारे में पूर्व मंत्री से ली जानकारी

➡वाराणसी -सपा नेता हरीश मिश्रा पर चाकू से हमले का मामला, हमले का लाइव वीडियो आया सामने, सीसीटीवी में कैद हुई हमले का वीडियो, चार से पांच की संख्या में आए थे हमलावर, स्थानीय लोगों ने दो हमलावरों को पकड़ा, दोनों हमलावर की जमकर की पिटाई, लोगों ने हमलावरों को पुलिस को सौंपा

➡प्रयागराज-घरेलू विवाद में पिता-बेटे के बीच मारपीट, पिता ने बेटे पर की फायरिंग, पिता की फायरिंग में बेटे के लगी गोली, मौके से आरोपी पिता हुआ फरार, घायल बेटे को हॉस्पिटल में कराया भर्ती, धूमनगंज के कालिंदीपुरम का मामला

➡रायबरेली-बाइक सवार अनियंत्रित होकर मवेशी से टकराया, मवेशी से टकराकर बाइक सवार गंभीर घायल, लोगों की मदद से सीएचसी में कराया गया भर्ती, सीएचसी में घायल का चल रहा है प्राथमिक उपचार, डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के घोरवारा के पास की घटना

➡उन्नाव-भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, तेज रफ्तार डंपर और बाइक में हुई टक्कर, हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत, बाइक पर 3 युवक सवार थे, एक घायल , पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, डंपर चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया, माखी क्षेत्र के चकलवंशी चौराहा की घटना

➡दिल्ली-अंबेडकर जयंती को लेकर बीजेपी की बड़ी तैयारी, कल शाम 5 बजे से अंबेडकर स्थल पर होगी तैयारी , हर एक मंडल के सभी अंबेडकर स्थल पर होगी तैयारी, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा रहेंगे मौजूद, सांसद, विधायक और अन्य पदाधिकारी भी रहेंगे मौजूद, 14 अप्रैल को कुल 256 मंडल में मनाई जाएगी जयंती

➡अयोध्या-कानूनगो कमलेश शर्मा की सड़क दुर्घटना में मौत, डंपर की चपेट में आने से हुई कमलेश शर्मा मौत, रौनाही के अरथर गांव के रहने वाले थे कमलेश शर्मा, सब्जी खरीदने शाहगंज बाजार आए थे कमलेश शर्मा, सड़क किनारे खड़े थे कमलेश शर्मा, डंपर ने मारी टक्कर, कमलेश कुमार शर्मा की जिला अस्पताल में हुई मौत, बीकापुर तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो है कमलेश शर्मा, इनायतनगर के शाहगंज रोड़ पर हुआ हादसा

➡सहारनपुर -प्रधानमंत्री मोदी का 14 अप्रैल को सहारनपुर दौरा, सरसावा एयरफोर्स के रनवे पर उतरेगा पीएम का विमान, प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर SPG ने संभाला मोर्चा, यमुनानगर के प्रस्तावित कार्यक्रम में जाएंगे पीएम, सुपर क्रिटिकल थर्मल यूनिट स्थापित की जाएगी, हरियाणा के यमुनानगर में स्थापित की जाएगी, सरसावा में प्रधानमंत्री मोदी करीब 20 मिनट रहेंगे, दोपहर 12 बजे पीएम मोदी सरसावा एयरपोर्ट पहुंचेंगे

➡संभल-झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी ने की कार्रवाई, 19 झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक किए गए सील, क्लीनिक संचालकों के खिलाफ थाने में दी गई तहरीर, गुन्नौर तहसील क्षेत्र का मामला

➡मैनपुरी -बच्चों को मिलने वाले पौष्टिक आहार की कालाबाजारी, पौष्टिक आहार बिक्री का लाइव वीडियो हुआ वायरल, आंगनबाड़ी द्वारा पौष्टिक आहार उतारते का वीडियो वायरल, राशन विक्रेता के यहां उतारते का वीडियो हुआ वायरल, वीडियो बरनाहल नगर पंचायत के बालाजी नगर का, पौष्टिक आहार के भ्रष्टाचार में कई लोगों के जुड़े है तार, थाना बरनाहल क्षेत्र के बाला की नगर का पूरा मामला ।

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button