Today’s morning news headlines 13 अगस्त 2024
✍🏻आज से OPD सेवाओं में भी हड़ताल, ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन का ऐलान
✍🏻 आज सभी दलों के सांसद राष्ट्रीय ध्वज की स्मृति में एक मोटरसाइकिल रैली में भाग लेंगे
✍🏻केंद्र सरकार ने ब्रॉडकास्टिंग बिल को किया होल्ड, कहा- चर्चा के बाद फिर तैयार होगा नया ड्राफ्ट
✍🏻 राम रहीम फिर जेल से बाहर आया:* 21 दिन की फरलो मिली; हाईकोर्ट ने कहा था- सरकार सोच-समझ कर ही मंजूर करे
✍🏻NIRF Overall Ranking 2024: विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की ताजा रैंकिंग जारी, IIT मद्रास देश का नंबर 1 संस्थान
✍🏻हरियाणा, पंजाब-चंडीगढ़ में ED की कार्रवाई:* खनन केस में 122 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच; कांग्रेस MLA पंवार-इनेला नेता का नाम शामिल
✍🏻विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा CM का ऐलान:* बेरोजगार भत्ता 1200 से लेकर 3500 रुपए तक बढ़ाया, 500 में गैस सिलेंडर के लिए पोर्टल लॉन्च
✍🏻2024 Royal Enfield Classic 350 से हटा पर्दा, 1 सितंबर को होगी लॉन्च
✍🏻 पेरिस ओलंपिक के पदक विजेताओं से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी, 15 अगस्त की तारीख तय
✍🏻मध्य प्रदेश के इटारसी में बड़ा रेल हादसा हुआ है. बिहार के सहरसा जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन की दो बोगियां पटरी से उतर गईं. ये हादसा इटारसी जंक्शन पर हुआ है. ये ट्रेन मध्य प्रदेश के रानी कमलापति स्टेशन से खुलकर पटना होते हुए सहरसा तक जाती है.
✍🏻रेसलर विनेश फोगाट को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग. सर्वखाप महापंचायत में रविवार को ये मांग की गई.पंचायत में कहा गया कि फैसलों का संज्ञान नहीं लिया गया तो वो आंदोलन करेंगे
✍🏻कन्नौज: नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश के आरोपी नवाब सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया*
✍🏻पेरिस ओलंपिक के पदक विजेताओं से मुलाकात करेंगे PM मोदी. 15 अगस्त की तारीख तय
✍🏻खुदरा महंगाई दर जुलाई में घटकर 3.54 प्रतिशत पर आ गई
.आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई.पांच साल बाद RBI के चार प्रतिशत के टारगेट से नीचे. जून में यह 5.08 प्रतिशत थी
✍🏻बॉर्डर को महिलाओं और बच्चों के लिए खोल देना चाहिए” शंभू बॉर्डर मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा
✍🏻नवाब सिंह यादव किसी भी तरह से समाजवादी पार्टी का सदस्य नहीं है” “वह करीब 5 साल से पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल था” “वह पार्टी का प्रारंभिक सदस्य/सक्रिय सदस्य नहीं है”समाजवादी पार्टी के कन्नौज जिला अध्यक्ष कलीम खान ने कहा
✍🏻हाईवे पार्किंग के लिए नहीं हैं, ट्रैक्टर हटाएं” शंभू बॉर्डर मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा