मनीष सिसोदिया ने एमएलए फंड की अनुमति कोर्ट से ली थी, ताकि विधानसभा क्षेत्र के लोगों को सुविधाएं मुहैया करा सकें
सुषमा रानी
नई दिल्ली, 08 अगस्त दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं पटपड़गंज से विधायक मनीष सिसोदिया जेल में होने होने बाद भी अपने क्षेत्र की जनता को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बेहद फिक्रमंद हैं। मनीष सिसोदिया के निर्देश पर एमएलए फंड से उनकी टीम के सदस्यों द्वारा क्षेत्र में 50 वाटर कूलर लगाए जाएंगे। अभी तक टीम मनीष के सदस्यों द्वारा 20 वाटर कूलर लगा दिए हैं, जबकि 30 और वाटर कूलर अगले सप्ताह तक क्षेत्र की जनता को उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
दरअसल, पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के लोगों की ओर से वाटर कूलर की मांग की जा रही थी। वाटर कूलर न होने से लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं। पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया को क्षेत्र की जनता की मांग से अवगत कराया गया। इसके बाद मनीष सिसोदिया ने अपने क्षेत्र के लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एमएलए फंड से अपनी टीम को 50 वाटर कूलर मुहैया कराने का निर्देश दिया। इसके बाद टीम मनीष के सदस्यों ने लोगों की जरूरतों के अनुसार पटपड़गंज विधानसभा के विभिन्न इलाकों में वाटर कूलर लगवाने का काम शुरू कर दिया है। टीम मनीष के सदस्यों ने अब तक विभिन्न इलाकों में 20 वाटर कूलर लगा भी दिए हैं, जबकि 30 और वाटर कूलर अगले सप्ताह तक लगा दिए जाएंगे। इस पर तेजी से काम चल रहा है।
बता दें कि वर्तमान में मनीष सिसोदिया को साजिश के तहत एक फर्जी मामले में जेल रखा गया है। जेल में रहने के बावजूद वो अपने क्षेत्र की जनता की बुनियादी सुविधाओं को लेकर बेहद फिक्रमंद हैं। लिहाजा, क्षेत्र की जनता से आई मांग के अनुसार, वो अपने एमएलए फंड का इस्तेमाल करने के लिए कोर्ट से अनुमति लेते हैं और टीम मनीष के सदस्यों द्वारा उस फंड से क्षेत्र की जनता को सुविधाएं मुहैया कराई जाती है।