उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें

पीएम के चुनाव क्षेत्र मे बलिया की बेटियो के इस कारनामे से दहल गया पूर्वांचल

स्टार न्यूज टेलिविज़नराकेश की रिपोर्ट

वाराणसी: कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं भी हमारे संज्ञान में आती है, जिसके बारे में हम सोचने को विवश हो जाते है और मन में यह सवाल उठने लगता है कि क्या कोई ऐसा भी कर सकता है. कुछ इसी तरह की घटना यूपी के वाराणसी से आ रही है. यहां लंका थाना इलाके के मदरवां में दो बेचियां एक साल से मां के शव के साथ रहती थी. मामला संज्ञान में आने पर बुधवार की शाम पुलिस घर के तीन दरवाजों के ताले तोड़कर अंदर गई. अंदर से महिला का कंकाल बरामद किया.

रजाई में छिपाकर रखा था महिला का शव

पुलिस ने कंकाल को बाहर कराया और दोनों बेटियों को भी घर से बाहर ले आई. साक्ष्य के तौर पर महिला के कपड़े, चप्पल, चादर, रजाई आदि कब्जे में लिए गए हैं. पुलिस के अनुसार, दोनों बेटियों की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. महिला का निधन 8 दिसंबर 2022 को बीमारी की वजह हुआ था, लेकिन दोनों बेटियों ने अंतिम संस्कार ही नहीं किया. महिला के शव को रजाई के अंदर छिपाकर रखा था. शव में कीड़े पड़े तो हाथ से निकालकर बाहर फेंक दिया. दुर्गंध उठने पर घर की छत पर जाकर खाना खाया. करीब एक साल तक महिला के शव के साथ रहीं.

पुलिस ने बताया
पुलिस ने बताया कि बलिया के उभांव थाना क्षेत्र के होलपुर रचौली गांव निवासी रामकृष्ण पांडेय की तीन बेटियों में सबसे बड़ी ऊषा तिवारी (52 वर्ष) थी. उसकी शादी बेल्थरारोड के अखौख गांव में देवेश्वर त्रिपाठी से हुई थी. शादी के दस वर्ष बाद पति से विवाद हुआ और ऊषा अपनी दो बेटियों के साथ पिता रामकृष्ण पांडेय के साथ मायके में रहने लगी.

रामकृष्ण पांडेय ने वर्ष 2002 में वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र स्थित मदरवां में मकान बनवाया. इसके बाद ऊषा अपने पिता और दो बेटियों पल्लवी व वैष्णवी के साथ मदरवां में रहने लगी. मकान में ही पिता ने बेटी के लिए कॉस्मेटिक की दुकान भी खुलवा दी.

लाकडाउन में जब दुकान बंद हो गई तो रामकृष्ण पांडेय अपनी छोटी बेटी के यहां लखनऊ रहने चले गए. इसके बाद फोन पर ही बेटी से बात होती थी. रामकृष्ण की दूसरी बेटी उपासना की शादी मिर्जापुर में हुई है. मिर्जापुर में रहने वाली उपासना और उसके पति धर्मेंद्र चतुर्वेदी की लंबे समय से ऊषा से बात नहीं हुई थी.

दोनों कई बार मदरवां स्थित मकान पर भी गए, लेकिन ऊषा की दोनों बेटियों ने हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर दरवाजा खोलने से इंकार कर देती थी. दबाव बनाने पर पुलिस बुलाने की धमकी देती रहीं. उपासना और धर्मेंद्र कुछ घंटे बाद लौट जाते थे. पिछले एक वर्ष से यही चल रहा था. दो महीना पहले पिता रामकृष्ण भी आए तो पल्लवी और वैष्णवी ने दरवाजा नहीं खोला.

पिता के कहने पर ही बुधवार की दोपहर मिर्जापुर के जमालपुर थाना क्षेत्र के गौरी बहुवर निवासी छोटी बेटी उपासना और दामाद धर्मेंद्र चतुर्वेदी मदरवां पहुंचे. बेटियों ने फिर दरवाजा खोलने से इंकार कर दिया. इस पर धर्मेंद्र ने डायल 112 पर सूचना दी.

डायल-112 और चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे, लेकिन वह भी दरवाजा नहीं खुलवा सके. इसके बाद लंका इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और वीडियोग्राफी कराते हुए दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हो गए. अंदर देखा कि ऊषा का कंकाल पड़ा था. उसकी दोनों बेटियों से पूछताछ हुई तो पूरा मामला सामने आ गया.

बेटी बोली- नहीं थे पैसे, इसलिए नहीं किया अंतिम संस्कार

थानाध्यक्ष के अनुसार, दोनों बेटियों ने बताया कि मां की मौत 8 दिसंबर 2022 को बीमारी के चलते हो गई थी. मां उल्टी करती थीं. पैसे और साधन के अभाव में शव का अंतिम संस्कार नहीं करा सके. बड़ी बेटी पल्लवी की उम्र 27 साल है. छोटी बेटी वैष्णवी 18 वर्ष की है.

छत पर खाना खाती थीं बेटियां
पुलिस की पूछताछ में बेटियों ने बताया कि मां का शव जब सड़ गया तो उसमें कीड़े पड़ गए थे. वह कीड़े निकालतीं थी और बाहर फेंक देती थीं. शुरू में पंद्रह दिन तो बहुत दुर्गंध उठी, लेकिन धीरे-धीरे सब सामान्य हो गया. उन्होंने बताया कि किचन में खाना बनाने के बाद छत पर ले जाकर खाती थीं.

पल्लवी मास्टर की डिग्री ले चुकी है, जबकि वैष्णवी हाईस्कूल की छात्रा है. दोनों बेटियों की मनोदशा ठीक नहीं है. फिलहाल, दोनों को मिर्जापुर निवासी मौसी और मौसा के संरक्षण में दिया गया है. मौसा धर्मेंद्र की तहरीर पर ऊषा के कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button