
77 वा गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्रांतिवीर शहीद सरदार अली के स्मारक पर ध्वजारोहण किया गया एवं कविता के माध्यम से गणतंत्र दिवस मनाया गया
स्टार न्यूज़ टेलीविजन उत्तर प्रदेश
गोरखपुर : संविधान के मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया-डॉ शाजिया खान
कोतवाली स्थित क्रांतिवीर सहित शहीद सरदार अली खान के स्मारक पर तिरंगा फहरा करके 77 व गणतंत्र दिवस मनाया गया |
इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ शाजिया खान ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को सदैव याद रखते हुए लोगों से संविधान के मूल्य सत्य अहिंसा समानता और भाईचारे को जीवन में अपने का आह्वान किया | सुप्रसिद्ध इतिहासकार कृष्ण कुमार पांडेय ने शहीद सरदार अली खान के जीवन पर विस्तृत चर्चा की |
साथ ही साथ विशिष्ट अतिथि सुप्रसिद्ध युटुब रॉकी अब्बास
ने कहा कि युवाओं को सदैव भगत सिंह शाहिद अशफ़ाकउल्ला खान राम प्रसाद बिस्मिल जैसे लोगों को अपना आदर्श बनना चाहिए |
,स्वामी डॉक्टर विनय,संजय श्रीवास्तव,सैय्यद शदान आदि ने संबोधित किया |
कवि सम्मेलन की अध्यक्षता शहीद सरदार अली खान के वंशज मुख्तार खान ने किया |
संचालन करते हुए मिन्नत गोरखपुरी ने जैसे ही पढ़ा,
कुर्बानियों के दम पर जिंदा वतन हमारा है
फैला हुआ अमन रोशन चमन हमारा है
जिस पर लोगों ने खूब तालियां बजाई साथ ही साथ प्रमोद चोखानी, एकता उपाध्याय ,सरिता सिंह,आशिया गोरखपुरी,सौम्या यादव ने भी काव्य पाठ किया |
इस अवसर पर खुर्शीद खान,मकसूद खान,प्रशांत पांडेय, नौशाद, प्रकाश, बैजनाथ विश्वकर्मा,राज शेख,अरशद अली,मोहम्मद राशिद, सैय्यद नियाज हसन ,अफजल खान,राघवेंद्र श्रीवास्तव, यू एन पाठक, नोमान अंसारी,नसरुद्दीन आदि उपस्थित रहे |




