आगरा परिवार परामर्श केंद्र का नए परिसर का शुभारंभ, दंपतियों की निजता का रखा जाएगा विशेष खयाल
स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा
आगरा परिवार परामर्श केंद्र का नए परिसर का शुभारंभ, दंपतियों की निजता का रखा जाएगा विशेष खयाल
एक नए और आधुनिक परिसर में परिवार परामर्श केंद्र का शुभारंभ हुआ है, जहां दंपतियों की निजता का विशेष खयाल रखा जाएगा। इस परिसर में वातानुकूलित केबिन बनाए गए हैं, जहां काउंसलर दंपतियों से बातचीत कर सुलह के प्रयास करेंगे।
इसके अलावा, वादकारियों के बच्चों के लिए किड्स जोन का भी इंतजाम किया गया है, जहां प्रशिक्षित स्टाफ की देखरेख में बच्चे रहेंगे। पुलिसकर्मी और वादकारी अपने बच्चों को किड्स जोन में छोड़कर निश्चिंत होकर अपना काम कर सकेंगे।परिसर में 70 लोगों के बैठने की व्यवस्था के साथ ट्रेनिंग हाल भी तैयार किया गया है, जहां प्रशिक्षण और कार्यशालाएं आयोजित की जा सकेंगी। रेस्ट रूम में स्वच्छता के साथ शौचालय और अन्य इंतजाम भी किए गए हैं।इस नए परिसर के शुभारंभ से परिवार परामर्श केंद्र की सेवाएं और भी बेहतर होंगी और दंपतियों को अपने मुद्दों को हल करने में मदद मिलेगी।
केशव चौधरी एडिशनल पुलिस कमिश्नर आगरा
आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट