Delhiताज़ा तरीन खबरें

सुबह की सुर्खियाँ 1 अगस्त 2024

✍🏻:प्रयागराज में रामबाग स्टेशन पर रेलवे की पुरानी बाउंड्री वॉल भरभरा कर गिर गई*
✍🏻पूर्व भारतीय क्रिकेटर और टीम इंड‍िया के कोच रह चुके अंशुमान गायकवाड़ का निधन.वो लंबे समय से ब्लड कैंसर से जूझ रहे थे
✍🏻NDA की सरकार हर तबके के लिए काम कर रही है” लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा
✍🏻जिस अंदाज़ में राहुल गांधी की जाति जानने की कोशिश हुई है वो कतई स्वीकार्य नहीं”. TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा
✍🏻कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपने निवास से निकलकर वायनाड के लिए रवाना हुए*✍️:शिमला (हिमाचल) में बादल फटने से 6 परिवार लापता, हाइड्रो मेगावाट प्रोजेक्ट सहित 19 लोग हुए लापता।
✍🏻दिल्ली-कोचिंग हादसे पर सुनवाई करते हुये दिल्ली हाईकोर्ट की कड़ी टिप्पणी।सरकार को कुछ पता ही नहीं है,एक दिन सूखे की शिकायत करते हैं, दूसरे दिन बाढ़ आ जाती है,उन्हें मुफ्त योजनाओं पर दोबारा विचार की ज़रूरत है,6-7 लाख लोगों के लिए बसे शहर में 3 करोड़ से ज़्यादा लोग हो गए,इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास नहीं हुआ !!
✍🏻साइबर अटैक की चपेट में आए 300 से ज़्यादा बैंक, UPI-ATM सर्विस ठप
✍🏻सोनप्रयाग में एहतियातन होटल खाली करवाए जा रहे हैं प्रशासन सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहा है
✍🏻हिमाचल में बीती रात हुई लगातार बारिश के कारण कुल्लू जिले के सभी नदी नालों का जलस्तर अचानक बढ़ गया है इसलिए सूचित किया जाता है कि नदी नालों के आसपास न जाएं किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति में जिला पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 8219681600 पर संपर्क करें
✍🏻भारी बारिश के कारण उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में एक मकान ढह गया।
मलबे से एक व्यक्ति को निकालकर हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
✍️:वायनाड भूस्खलन से कई गांव तबाह, मलबे से निकल रहे शव; अब तक 158 की मौत
केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन का कहर लगातार जारी है। भूस्खलन प्रभावित इलाकों में मरने वालों की संख्या 158 पहुंच चुकी है। वहीं लगभग 191 लोग अभी भी लापता हैं।
✍🏻लखनऊ: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा, “नजूल भूमि विधेयक लाया गया है, हमने इस विधेयक का विरोध किया है। क्योंकि यह जनता के हित में नहीं है, इसमें सुधार करने को कहा गया है।”*
✍🏻कर्नाटक के पूर्व सीएम बासवराज बोम्मई ने कहा कि ‘मैं हैरान हूं कि बिना जाति पूछे जातीय सर्वे कैसे हो सकता है? अगर उन्हें (कांग्रेस) लगता है कि अनुराग ठाकुर ने उनका अपमान किया है तो वे जातीय सर्वे की बात करके पूरे देश का अपमान कर रहे हैं। वे जातीय सर्वे की बात कर रहे हैं तो क्या ये लोगों का अपमान नहीं है, जब उनसे जाति पूछी जाएगी?’
✍🏻अब हम एक भी कोचिंग सेंटर को बेसमेंट में नहीं चलाएंगे”
IAS कोचिंग हादसे के बाद कोचिंग सेंटर दृष्टि IAS के मालिक डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति ने कहा
✍️:तख्तियां लहराईं, पर्चे फाड़े और हंगामा किया… संसद में जाति पर घमासान; सरकार बोली- दिनभर जाति-जाति रटते हैं.नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की जाति पूछने के मुद्दे पर बुधवार को लोकसभा में जोरदार हंगामा हुआ। कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के सदस्यों ने आसन के सामने आकर नारेबाजी की। तख्तियां लहराईं और पर्चे फाड़े, जिसके बाद स्पीकर ओम बिरला को लगभग आधा घंटा के लिए सदन की कार्यवाही करनी पड़ी स्थगित।
✍️:बारिश से फिर डूबा ओल्ड राजेंद्र नगर, छात्रों का धरना जारी; सड़कों पर लंबा जाम, 10 फ्लाइट्स भी डाइवर्ट.

✍🏻राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली मे फिर से शुरू हुई तेज बारिश । हो गया दिल्ली में जगह-जगह जलभराव । वहीं ओल्ड राजेंद्र नगर फिर से डूबा हुआ है। यहीं पर कोचिंग सेंटर में डूबकर तीन छात्रों की हुई थी मौत।
✍🏻उत्तराखंड : हरिद्वार की सूखी नदी में बारिश के बाद अचानक बाढ़ आई.कांवड़ियों का खाली ट्रक बाढ़ की चपेट में आ कर बह गया.कुछ दिनों पहले भी इसी नदी में बाढ़ से कई गाड़ियां बह गई थीं

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button