रेलवे लाईन पर बसी झुग्गियों को बिना स्थायी बंदोबस्त के उजाड़ना कोर्ट के आदेश की अवमानना होगी। – देवेन्द्र यादव
सुषमा रानी
नई दिल्ली, 20 जुलाई, – दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि रेलवे लाईन के नजदीक बसी दया बस्ती व तुलसी नगर की झुग्गियों को तोड़ने का नोटिस के बाद स्थानीय निवासियों में डर और चिंता बनी हुई थी। रेलवे द्वारा केन्द्र सरकार के इशारे पर उजाड़ी जाने वाली इन झुग्ग्यिं के साथ ऐसा पहली बार नही हो रहा है इससे पहले भी रेलवे लाईन के नजदीक बसी झुग्गियों को उजाड़ने के बाद उन्हें बचाने की लड़ाई कांग्रेस पार्टी 2016-17 से लड़ रही है और कांग्रेस पार्टी ने ही कोर्ट से स्टे लेकर इनको यहां से विस्थापित करने पर रोक लगाई थी।
उन्होंने दया बस्ती व तुलसी नगर झुग्गीवासियों से मुलाकात कर उनको आश्वस्त किया कि कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि कहा कि अगर कोई बुलडोजर झुग्गियों को तोड़ने आऐगा तो वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के उपर से होकर झुग्गियों तक पहुॅचेगा। यादव ने दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज द्वारा यहां आने पर कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली में उजाड़ी जा रही झुग्गियों के लिए स्थाई रिहायश की व्यवस्था क्यों नही करती। गरीबों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने की केजरीवाल सरकार की लम्बी परम्परा है।
उन्होंने बताया कि कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था के झुग्गियों को हटाना कोर्ट के आदेश की अवमानना होगी। क्योंकि इन झुग्गियों को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में दायर कांग्रेस की याचिका पर आदेश आया था कि इन्हें वैकल्पिक स्थान दिए बिना उजाड़ा न जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों, झुग्गियों में रहने वाले गरीब लोगों की सच्ची हितेषी है और दिल्ली में कहीं भी सरकार द्वारा गरीबों को उजाड़ा जाऐगा, हम उनकी सुरक्षा और रक्षा के लिए मानवीय और कानूनी रुप से उनकी हर संभव मदद करेंगे।