Today’s news headlines 17 जुलाई 2024
✍🏻उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव की हार के बाद बीजेपी में सियासी हलचल तेज है. राज्य में बीजेपी की लगातार हो रही बैठकों के बाद अब सियासी मुलाकातों ने अटकलों को हवा दे दी है. यूपी की हार के बाद से ही पार्टी लगातार बैठक कर रही है.
✍️मुसलमान पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान रख सकते हैं दाढ़ी… मद्रास HC ने कहा- भारत विविध धर्मों और रीति-रिवाजों वाला देश
✍🏻माध्यप्रदेश बच्चे की किताबें लेकर पहुंचा मजदूर: बोला- 2130 रु. में लाया हूं; कलेक्टर ने कहा- स्कूल की मान्यता सस्पेंड करो।
✍🏻दिल्ली मे jp नड्डा व यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के बींच बैठक खत्म।
बीजेपी मुख्यालय दिल्ली मे एक घंटे चली बैठक।
कल सभी कैबिनेट मंत्रियों को cm आवास बुलाया गया।
✍️अजमेर दरगाह के बाहर कथित तौर पर “सर तन से जुदा” नारे लगाने के मामले में कोर्ट ने आज सभी 6 लोगों को बरी कर दिया। खादिम गौहर चिश्ती, ताजीम सिद्दीकी, फखर जमाली, रियाज हसन, मोईन और नासिर पर कोई आरोप सिद्ध नहीं हुआ।
✍🏻 उत्तर प्रदेश के सम्मानित किसानों के लिए मुफ्त बिजली पाने का अंतिम सुनहरा मौका।
किसानों के हित व सुविधा के दृष्टिगत इस योजना की पंजीकरण की अंतिम तिथि दिनांक 31 जुलाई 2024 तक बढ़ा दी गई है। किसान उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि शीघ्र पंजीकरण करवाकर योजना का लाभ उठायें।
✍🏻”हम हरियाणा में किसी भी हालत में मुस्लिम रिजर्वेशन लागू नहीं होने देंगे”। हरियाणा के महेंद्रगढ़ में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा ।
✍🏻बिहार : मुकेश सहनी के पिता की हत्या मामले में दो संदिग्ध लोगों की गिरफ़्तारी की गई । घर के आसपास लगे सीसीटीवी फ़ुटेज के आधार पर गिरफ़्तारी
✍🏻हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
✍🏻जम्मू-कश्मीर में राजस्थान के 2 जवान शहीद। फायरिंग में सेना के कैप्टन समेत 4 जवान शहीद हो गए, एक पुलिस कर्मी की भी मौत
✍🏻सरकार शहीद जवानों के गुनहगारों पर कड़ी कार्रवाई करें”
जम्मू कश्मीर के डोडा में हुए आतंकी हमले पर राहुल गांधी ने कहा
✍🏻बिहार में अपराधियों का बोलबाला” बिहार में VIP पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा
✍🏻IPS राजीव कुमार फिर बने पश्चिम बंगाल के DGP । पश्चिम बंगाल सरकार ने संजय मुखर्जी को हटाते हुए फिर से उन्हें DGP नियुक्त किया
✍🏻पंतनगर के लोगों की सीएम योगी से मुलाकात
सीएम योगी ने दिया आश्वासन
सभी की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी-सीएम
लाल निशान लगाने वालों की तय होगी जवाबदेही-सीएम
क्षेत्र में जाएं और लोगों से मिले अधिकारी- सीएम
✍🏻लखनऊ में बुलडोजर एक्शन रुकने के आसार।सीएम योगी से मिली पंतनगर की महिलाएं
✍🏻ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा ने अलग-अलग नामों से UPSC दी: CAT के आवेदनों में इनका जिक्र; 2020 में उम्र 30 तो 2023 में 31 बताई_*
✍🏻SC को दो नए जज मिले, नए जजों को गुरुवार को CJI डी वाई चंद्रचूड़ दिलाएंगे शपथ जस्टिस एन कोटेश्वर सिंह और जस्टिस आर महादेवन को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्ति को मंजूरी राष्ट्रीय ने दी जस्टिस सिंह मणिपुर से SC जज बनने वाले पहले व्यक्ति होंगे।
शंभू बॉर्डर खोलने के पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ हरियाणा सरकार की अपील पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार। सोमवार, 22 जुलाई को होगी सुनवाई।