दिल्ली के हाजियों की वतन वापसी का सिलसिला सम्पन्न।
चेयरपर्सन कौसर जहां ने अंतिम फ्लाइट से आने वाले हाजियों का स्वागत किया।
46 उड़ानों से कुल 16427 हाजी वतन वापस आए।
महिलाओं की संख्या 7773, पुरुष 8557, बच्चे 39 शिशु 09 और बिना महरम महिलाएं 53।
नई दिल्ली,9 जुलाई ( प्रेस विज्ञप्ति)
पवित्र हज यात्रा 2024 के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जाने वाले हज यात्रियों की अपने देश वापसी का सिलसिला जो पिछले 22 जून से चल रहा था , दिनांक 9 जुलाई को सऊदी एयरलाइंस की अंतिम उड़ान संख्या SV-3630 के शाम 5 बजे दिल्ली आगमन के साथ संपन्न हो गया। दिल्ली हवाई अड्डे पर हाजियों के अंतिम काफिले के स्वागत के लिए दिल्ली स्टेट हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां,कार्यकारी अधिकारी अशफाक अहमद आरफी, उप कार्यकारी अधिकारी मोहसिन अली और हज कमेटी के अन्य अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहे और अंतिम काफिले के हाजियों को देश वापस आगमन पर मुबरबाद बाद पेश की।
अंतिम हज फ्लाईट के अवसर पर हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने दिल्ली एयरपोर्ट पर सभी संबंधित एजेंसियों सऊदी अरेबियन एयरलाइंस ,डायल,सी आई एस एफ,इमिग्रेशन, सेलेबी इत्यादि को भी उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद किया।
इस अवसर पर हज कमेटी के कार्यकारी अधिकारी अशफाक अहमद आरफी ने बताया कि इस वर्ष पूरे भारत से 1,39,964 लोग हज यात्रा पर गए थे जबकि दिल्ली एंबरकेशन प्वाइंट से हज पर जाने वाले हाजियों की कुल संख्या 16443 थी । पूरे भारत में कुल 20 एंबार्केशंस प्वाइंट से हज यात्री सऊदी शहर मक्का और मदीना के लिए जाते हैं। हज उड़ानें दो फेस में जाती है । पहले फेस में दिल्ली से दिनांक 09-07-2024 से प्रस्थान करने वालें हज यात्रियों की वापसी दिनांक 22-06-2024 से 09-07-2024 तक हुई है जबकि दूसरे फेस के हाजियों की वापसी दिनाक 01-07-2024 से 21-07-2024 तक होगी। उन्होंने यह भी बताया कि हज 2025 की तैयारी भी अब जल्द ही आरंभ की जाएगी और हज कमिटी ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार दिल्ली स्टेट हज कमेटी ने इस संबंध में अपना प्रारंभिक कार्य आरंभ कर दिया है।