आज सुबह की सुर्खियाँ 9 जुलाई 2024
✍🏻इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप पर मूसलाधार बारिश के कारण सोने की एक अवैध खदान में भूस्खलन होने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी। गोरोंटालो प्रांत की खोज एवं बचाव एजेंसी के प्रवक्ता अफीफुद्दीन इलाहुदे ने बताया कि इस प्रांत के दूरस्थ बोन बोलांगो में एक छोटी, पारंपरिक, सोने की खदान में एक गड्ढे में रविवार को करीब 33 ग्रामीण खुदाई कर रहे थे तभी आसपास की पहाड़ियों से कई टन मिट्टी गिरी और वे दब गए।
✍🏻नेपाल में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश और उसके बाद नेपाल में स्थित कोसी बराज के रविवार को 56 के 56 गेट खोल देने के बाद बिहार में कोसी नदी उफनाई हुई है और कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.
✍️अंबेडकर समाज पार्टी अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पहुंचे हाथरस.चंद्रशेखर आजाद पहुंचे जिला अस्पताल पीड़ितों से मिलने.सत्संग भगदड़ हादसे में घायल लोगों से मिलने पहुंचे_
_नबीपुर के ग्रीन पार्क में मृतक के परिवारजनों से भी मिलेंगे.
✍️NEET-UG 2024: SC ने NTA, केंद्र और CBI को 10 जुलाई को शाम 5 बजे हलफनामा दाखिल करने को कहा.सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई 11 जुलाई के लिए टाल दी
✍️”चीन पैंगोंग त्सो के पास उस जमीन पर सैन्य अड्डा कैसे बना सकता है, जो मई 2020 तक भारत के कब्जे में था.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने X पर सैटेलाइट तस्वीर को साझा करते हुए कहा.
✍🏻..ब्रिटेन में सत्ता पलटते ही खुलासे होने लगे*
ऋषि सुनक के हारने के बाद मोदी और उसके मंत्रियों के काली कमाई की कलई खुल गई। 14 साल में सौ गुना हो गई मोदी के मंत्रियों की काली कमाई.
विकिलीक्स ने ब्रिटेन के गुप्त बैंको में काला धन रखने वाले भारतीयों की पहली सूची जारी की है ।
✍🏻मुंबई :- 545 करोड़ लीटर वाला पावई लेक फुल। आज सुबह 5 बजे फुल हो गया लेक। इस लेक का पानी इंडस्ट्री में यूज किया जाता है।
✍🏻मुंबई :- सीएनजी के रेट में बढ़ोतरी! अब 75 रुपए पर किलोग्राम में मिलेगी सीएनजी। पाइपलाइन द्वारा घरों में जाने वाली गैस का दाम भी 1 रुपए बढ़ा.
✍🏻झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार (8 जुलाई) को विधानसभा में विश्वासमत हासिल कर लिया. विश्वासमत प्रस्ताव के पक्ष में 45 वोट पड़े, वहीं विपक्ष में शून्य वोट पड़े.
✍🏻प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से अपनी दो दिवसीय यात्रा पर रूस पहुंचे। वह द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा करने तथा व्यापार, ऊर्जा एवं रक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के अवसर तलाशने के लिए मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता करेंगे।
✍🏻उत्तरप्रदेश के जौनपुर में स्थित एक स्कूल में एक प्रिंसिपल और एक मैडम रंगरलियां मना रहे थे। तभी किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि ये मामला सरपतहा क्षेत्र में स्थित कॉन्वेंट स्कूल का है।