परिवहन विशेष सम्मान से सम्मानित हुई हस्तियां
नई दिल्ली। हिन्दी दैनिक समाचार पत्र “परिवहन विशेष” ने शिक्षा, चिकित्सा, समाज सेवा, साहित्य, पत्रकारिता, पर्यावरण आदि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया।
कांस्टीट्यूशन क्लब आफ इंडिया में आयोजित एक कार्यक्रम में इन तमाम प्रतिभाओं को अवार्ड और पौधे दे कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर
समारोह के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति श्री सतीश चंद्र जी (सेवानिवृत्त)
अमर पाल सिंह, सयुक्त आयुक्त, भारत सरकार ,रजनीश गुप्ता, संयुक्त आयुक्त, भारत सरकार ,बलराज भनोट, पूर्व निदेशक, ए. आर. ए. आई ,डाक्टर आर. के. भटनागर, रिटायर्डआईएएस जनरलसेक्रेटरी,आई.जी.एस.आई.,
डाक्टर रोहित बलूजा,अध्यक्ष,आईओआरटीई, फरीदाबाद,
राजेन्द्र सिंह वर्मा, वरिष्ठ सलाहकार पीडीआईएल इंडिया, भारत सरकार ज्योतिषाचार्या हेतराम , अशोक सक्सेना प्रोटोकॉल अधिकारी, माननीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री, भारत सरकार अशोक कुमार, प्रधान निजी सचिव, अध्यक्ष प्रसार भारती, भारत सरकार ,एम. के. गिरी, सीनियर एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट, भारत सरकार ,अनुपमा लोधी, स्वतंत्र निदेशक, केन्द्रीय भंडारण निगम, भारत सरकार ,राहुल गुप्ता, सहायक अभियंता, सीपीडब्ल्यूडी ,लोकेश कुमार कौशिक, सहायक निदेशक (बागवानी), पीडब्ल्यूडी ,राजीव शर्मा, अधिवक्ता, उच्चतम न्यायालय ।इस अवसर पर ऑल इंडिया मीडिया क्लब की की दिल्ली एनसीआर प्रेसिडेंट वरिष्ठ पत्रकार सुषमा रानी को पत्रकारिता जगत में उल्लेखनीय कार्यों के लिए परिवहन विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। पत्रकार सुषमा रानी को अवार्ड और पौधा देकर सम्मानित किया गया ने सुषमा रानी ने इस अवसर पर कहा कि इस तरीके से मिलने वाले सम्मान समाज के प्रति मीडिया की जिम्मेदारी और बढ़ाते हैं ,मैं हमेशा समाज के लिए अपनी लेखनी का उपयोग करती रहूंगी। सुषमा रानी ने मुख्य संपादक संजय बाटला का सम्मान देने के लिए आभार जताया।