हज 2025 के लिए लॉटरी में 1,22,518 हाजियों का चयन
महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के हाजी लॉटरी में क्रमशः देश में सबसे आगे।
नई दिल्ली – हज 2025 के लिए आज नई दिल्ली में हज कमेटी ऑफ इंडिया
के ब्रांच कार्यालय में कम्प्यूटरीकृत लॉटरी का आयोजन किया गया, जिसे पहली बार लगभग 6000 से अधिक लोगों ने हज कमेटी
ऑफ इंडिया की साइट पर सीधे देखा। लॉटरी का उद्घाटन हज कमेटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन ए.पी. अब्दुल्ला कुट्टी ने किया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक मंत्राल के निदेशक और हज कमेटी ऑफ इंडिया के सीईओ डॉ. लियाकत अली आफाकी, आईआरएस ने बताया कि हज 2025 के लिए के हज कमेटी ऑफ इंडिया का कोटा 1,22,518 निर्धारित है, जबकि 1,51,918 सही आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से लगभग 20,000 आवेदन हज सेवा ऐप के जरिए प्राप्त हुए हैं, जबकि सबसे अधिक 24,484 आवेदन गुजरात से प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि 65 वर्ष और उससे अधिक उम्र के 14,728 हाजियों और बिना महram वाली 3,717 महिलाओं का चयन बिना लॉटरी के किया गया है। जिन राज्यों से 500 से कम आवेदन आए, वहां की सभी आवेदनों को मंजूरी मिल गई है। डॉ. आफाकी ने आगे बताया कि छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में लॉटरी के जरिए हाजियों का चयन किया गया, जिसकी जानकारी हाजियों को एस.एम.एस. के जरिए तुरंत दी गई। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, ओडिशा, बिहार, असम और आंध्र प्रदेश की सभी आवेदनों को बिना लॉटरी के चुन लिया गया, क्योंकि इन राज्यों में कोटे के अंदर आवेदन प्राप्त हुए थे।
इस साल इन सभी हाजियों की मदद और मार्गदर्शन के लिए 817 राज्य हज निरीक्षक (खादिमुल हज) सऊदी अरब में भेजे जाएंगे। लॉटरी के अवसर पर जॉइंट सेक्रेटरी (हज) सी.पी.एस. बख्शी, डिप्टी सेक्रेटरी और डिप्टी चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर
हज कमेटी ऑफ इंडिया नजीम अहमद, डिप्टी सेक्रेटरी अंकुर यादव, अंडर सेक्रेटरी मोहम्मद नदीम, सिल्वरटेक के प्रतिनिधि सहित अन्य उच्च अधिकारी मौजूद थे। लॉटरी में चयनित सभी भाग्यशाली हाजियों को बधाई देते हुए
हज कमेटी ऑफ इंडिया
के सीईओ डॉ. लियाकत अली आफाकी ने अपील की कि वे अग्रिम हज राशि 1,30,300 रुपये बैंक रेफरेंस नंबर के साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया या यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी शाखा में 21 अक्टूबर 2024 तक जमा कर दें। हाजियों को ई-पेमेंट की सुविधा भी हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट और हज सुविधा ऐप पर उपलब्ध रहेगी। चयनित हाजियों से निवेदन है कि वे हज आवेदन फॉर्म, हलफनामा, राशि जमा कराने की रसीद, स्वयं की सत्यापित अंतरराष्ट्रीय मशीन से पढ़े जाने वाले पासपोर्ट की कॉपी और मेडिकल स्क्रिनिंग एवं फिटनेस सर्टिफिकेट (जिसका खाका हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर मौजूद है) अपनी संबंधित राज्य हज समिति को 23 अक्टूबर 2024 तक जरूर जमा कर दें। डॉ. आफाकी ने आगे अपील की कि हाजी आज ही से मानसिक रूप से इस पवित्र यात्रा के लिए तैयार कर लें और सतह पर आयोजित हज प्रशिक्षण कार्यक्रम में जरूर भाग लें, ताकि यात्रा के दौरान सभी कठिनाइयों से सुरक्षित रह सकें और हज के फर्जों को सही तरीके से अंजाम दे सकें। लॉटरी के अंत में डॉ. लियाकत अली आफाकी ने सभी चयनित हाजियों से विशेष निवेदन किया कि हज बीतुल्ला के अवसर पर और सभी पवित्र स्थलों पर देश भारत की प्रगति और खुशहाली, सुरक्षा और मजबूती, शांति और भाईचारे के लिए जरूर दुआ करें। इस हकीर और केंद्रीय एवं राज्य हज समितियों के जिम्मेदारों और कर्मचारियों को भी अपनी दुआओं में न भूलें।