कॉलोनी तालाब मे तब्दील,घरों मे घुसा गन्दा पानी।
लोनी।उत्तर प्रदेश के सबसे ज्यादा चर्चित जिलों मे शामिल ग़ज़िआबाद के लोनी वार्ड नंबर 29 हक़ीक़तपुर उर्फ़ खुदाबास मे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है दरअसल इस इलाके मे आसपास के तमाम इलाके जैसे पूजा कॉलोनी,खुशहाल पार्क का गन्दा पानी ट्रॉनिका सिटी की खाली जमीन पर जलभराव ज्यादा होने के करण सुधीर एन्क्लेव मे भर रहा है ऊपर आप तस्वीरों मे देख सकते हैं की किस तरह गन्दा पानी सड़को ओर घरों मे भर गया है जिसके कारण लोगों को आवाजाही के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।लोगों का कहना है की गंदे पानी की वजह से उनके बोरिंग का पानी भी खराब हो चुका है पानी भरा रहने के कारण बिजली का करेट भी कई लोगों को लग चुका है ओर इसके चलते किसी दिन किसी को अपनी जान गँवानी पड़ सकती है।
मैन 25 फूटा रोड पर स्थित गायत्री क्लिनिक के संस्थापक डॉक्टर श्याम नारायण उपाध्याय का कहना है की वे लगभग 15 सालों से यहाँ रह रहे हैं लेकिन आज तक उन्होंने इससे गन्दा इलाका नही देखा उनका कहना है की उन्होंने विधायक,चेयरमैन, डियम ओर स्थानीय सभासद को दर्ज़नो बार प्रार्थना पत्र दिया है लेकिन किसी ने कोई करवाही नही की है।
डॉक्टर श्याम का कहना है की यदि नेताओं का रवैया इसी तरह रहा तो हमें मजबूरन यहाँ से मकान बेचकर कहीं ओर जाना पड़ेगा।
उपर आप तस्वीर मे देख रहे होंगे एक महिला किसी काम से पानी मे डूब कर जा रही है महिला का कहना है की स्थानीय सभासद कविता कुलवीर चौहान से कह कह कर हम लोग हार गये है लेकिन वो कहते है की 2 साल बाद काम होगा महिला का कहना है की इससे अच्छे तो झुग्गी वाले होते हैँ हमारी हालत बेहद बदतर हो गयी है।
उनका कहना है की हम ऐसे मे अपने घर मेह मानों ओर रिश्तेदारों को भी नही बुला सकते क्योकि ऐसी कॉलोनी देख कर वो क्या सोचेंगे ओर हमे शर्मिंदा होना पड़ेगा।वो इन बातों को बोलते हुए भावुक हो गयी थी।
दिलचस्प बात तो यह है की यहाँ सभासद,जिला पंचायत सदस्य,विधायक राजयसभा सांसद और तो और लोकसभा सांसद भी भाजपा के हैँ बावजूद इसके यह इलाका बेहद पिछड़ा है किसी भी नेता को इससे कोई मतलब नही है जबकी उत्तर प्रदेश सरकार भर भर के कच्ची कॉलोनियों को पक्का बनाने के लिए करोड़ो रूपए दे रहि है लेकिन किसी भी नेता को इस तरह के इलाकों की कोई चिंता नही है।