Delhiताज़ा तरीन खबरें

आज के सुबह की सुर्खियाँ 26 जून 2024

✍🏻लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए बुधवार को होने वाले चुनाव से पहले भाजपा को समर्थन बढ़ता जा रहा है। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस पार्टी बीजेपी सांसद ओम बिरला का सपोर्ट करेगी।

✍🏻हरियाणा हिसार में दादा-दादी और पोते ने जहर खाकर सुसाइड किया:* ठेके पर खेती करता था परिवार; हिसार के जमीन मालिक ने रुपए नहीं दिए.
✍🏻हरियाणा पानीपत में युवक को गोलियां मारी:* 10 राउंड से ज्यादा फायर, भागते वक्त पीछे से की फायरिंग, स्कूल में हत्या से जुड़ी रंजिश.
✍🏻केन्या में टैक्स का विरोध कर रहे हजारों प्रदर्शनकारियों ने संसद में लगाई आग
✍🏻CBI ने केजरीवाल को तिहाड़ से गिरफ्तार किया:* दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत से इनकार किया था, कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई.

✍🏻दिल्ली के प्रीतम पूरा कोहट एन्क्लेव के ओढ़नी शोरूम में लगी आग 5 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी गनी मत रही बिजली की स्पार्किंग होते ही लोगों ने शोर मचा दिया था और सभी लोग जान बचाकर बाहर आ गए
✍🏻बड़ी खबर- राहुल गांधी लोकसभा में नेता विपक्ष होंगे, इंडिया गठबंधन की बैठक में लिया गया फैसला।
✍️NEET परीक्षा में पेपर लीक को लेकर समाजवादी पार्टी के छात्र सभा ने लखनऊ में जबरदस्त प्रदर्शन किया पुलिस से झड़प हुई बैरिकेडिंग पर पुलिस ने प्रदर्शनकारी समाजवादियों को रोक कर उन्हें हिरासत में लिया लेकिन इस दौरान काफी अफरा तफरी और धर पकड़ चलती रही*
✍🏻इंडिया ने उतारा अपना स्पीकर प्रत्याशी।ओम बिरला(NDA)और के सुरेश(INDIA) दोनो ने किया नामांकन
✍🏻राजनाथ के साथ नही बनी स्पीकर प्रत्याशी पे सहमति*
उसके बाद इंडिया गठबंधन ने उतारा अपना प्रत्याशी
✍🏻डिप्टी स्पीकर का पद भी नही देना चाहती है बीजेपी*
✍🏻 देश के इतिहास में पहली बार स्पीकर के लिए होगा चुनाव*, ओम बिरला के खिलाफ कांग्रेस ने के. सुरेश को उतारा.

✍🏻गाजियाबाद। इलाज के दौरान छह माह की गर्भवती निशा (23) की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि मौत होने के बाद भी चिकित्सक इलाज का दावा करते रहे और महिला के पति को भी अंदर नहीं जाने दिया।
✍🏻गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में विधवा मां को बीमार बता 8वीं की छात्रा से मकान मालिक के नाबालिग भतीजे व उसके दोस्त ने सामूहिक दुष्कर्म किया। जिसके बाद पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में 10 टांके आए हैं।

✍🏻इजराइल हिजबुल्लाह के बीच पूरी तरह से जंग कब शुरू हो जाए इसका कुछ पता नहीं. दोनों ही तरफ से धमकियों और चेतावनियों का दौर जारी है. इजराइली सेना के रिजर्व मेजर जनरल यित्ज़ाक ब्रिक ने लेबनान में हिजबुल्लाह के साथ बढ़ते संघर्ष के खतरे पर एक नई चेतावनी जारी की है.

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button