
अयोध्या होते हुए बलिया तक वॉटर वे की करेंगे जल्द शुरुआत: योगी आदित्यनाथ
स्टार न्यूज़ टेलीविजन
राकेश की रिपोर्ट
अयोध्या पहुचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लधानी परिवार को नए निवेश के लिए नए रोजगार के सृजन के लिए बधाई।
उन्होंने कहा कि प्लांट के बगल एयरपोर्ट और रोड की है बेहतरीन कनेक्टिविटी, हम अयोध्या होते हुए बलिया तक वॉटर वे की करेंगे जल्द शुरुआत। उत्तर प्रदेश सरकार से अमृत बोटलर्स ग्रुप के द्वारा एमयू साइन किया गया था, यह समय बद्ध तरीके से आगे बढ़ेगा।
रामनवमी की तैयारी की बैठक करके आया हूं अयोध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं ऐसे में अयोध्या में जल्द होटल निर्माण की कार्रवाई को आगे बढ़े।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में भारी भीड़ है इस बात को बताती है की सुविधा देंगे तो श्रद्धालु आएंगे, ये आस्था आजीविका का आधार बन रही है, महाकुंभ प्रयागराज ने दिखाई है एक झलक, हमें नए-नए रोजगार के सृजन के रूप में आगे बढ़ना चाहिए, यहां पर होटल बनाने की प्रक्रिया के साथ-साथ इंफ्रास्ट्रक्चर को भी मजबूत करना है।