सुबह की सुर्खियां 16 जून 2024
✍🏻आम आदमी पार्टी ने त्रिलोकपुरी के वार्ड-132 से अपने मौजूदा पार्षद विजय कुमार को पार्टी से निलंबित कर दिया है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि पार्षद विजय कुमार को लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण पार्टी से सस्पेंड किया गया है।
✍🏻यूपी के गोंडा जिले के रहने वाले राजेश शुक्ला ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपनी ही 21 साल की बेटी श्वेता शुक्ला की हत्या कर दी. आरोपी पिता और सौतेली मां ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वे अपनी बेटी की शादी एक ऐसे शख्स से करना चाहते थे जो पहले से शादीशुदा है.
✍🏻मोदी सरकार 3.0 ने नए युग की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेनों के उत्पादन का अगले पांच साल का लक्ष्य तय कर दिया है। इसके तहत बहुप्रतिक्षित वंदे भारत स्लीपर ट्रेन अगस्त में चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) से बनकर बाहर आ जाएंगी।
✍🏻दिल्ली के साथ उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बीच परिवहन सुविधाओं को अब और गति मिलेगी। केंद्रीय वित्त मंत्रालय के सार्वजनिक निवेश बोर्ड ने रिठाला-नरेला-कुंडली मेट्रो कॉरिडोर (Rithala-Narela-Kundli Metro Corridor) को मंजूरी दे दी है।
✍🏻नवजात बच्चोंं के यौन शोषण के लिए उकसाने की आरोपी यूट्यूबर शिखा मैत्रेय उर्फ ‘कुंवारी बेगम’ पर कानून का शिकंजा और कसता जा रहा है। गाजियाबाद पुलिस अब यूट्यूब से ‘कुंवारी बेगम’ चैनल की जानकारी मांगेगी।
✍🏻दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी इलाके में आज सुबह ट्रेन से कटकर तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) को तीनों के शव क्षत-विक्षत हालत में रेलवे ट्रैक पर ही पड़े मिले।
✍🏻 उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक टैंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में जा गिरा। बताया जा रहा है कि इसमें 26 यात्री सवार थे। घायलों को हेलिकॉप्टर से हायर सेंटर ले जाया जाएगा।
✍🏻नीट प्रवेश परीक्षा घोटाले को लेकर एमके स्टालिन ने दिया बयान, बोले- मैं इसका एक दिन अंत कर दूंगा
✍🏻BJP भाजपा ने आतंकवादी संगठनों को मुंहतोड़ जवाब देने का दावा करते हुए कहा है कि कांग्रेस 99 पर क्या पहुंची देश में आतंकवादी समूह फिर से सक्रिय हो गए हैं। फैजाबाद में भाजपा की हार के बाद जैश-ए-मोहम्मद अयोध्या में राम मंदिर को उड़ाने की धमकी देने लगा है।
✍🏻इजरायल की सेना ने शनिवार को कहा कि राफा सीमा के पास दक्षिणी गाजा में उसकी सेना पर हुए सबसे घातक हमले में आठ सैनिक मारे गए. इस हमले के साथ ही हमास से लड़ते हुए मारे गए इजरायली सैनिकों की कुल संख्या 307 तक पहुंच गई है. सेना ने अपने एक सैनिक की पहचान 23 वर्षीय कैप्टन वासेम महमूद के रूप में की है, जो कॉम्बैट इंजीनियरिंग कोर में डिप्टी कंपनी कमांडर था. बाकी की पुष्टि नहीं हो पाई है.
✍🏻मुरादनगर इस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर रेवडी रेवड़ा गांव के पास रात दो बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। खड़े कैंटर में पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और करीब 24 लोग घायल हैं।
✍🏻देश के अनेक उत्तरी राज्यों के साथ ही उत्तर प्रदेश भी तप रहा है। यह जानलेवा गर्मी जनजीवन के लिए लगातार काल बनी हुई। शनिवार को भी प्रदेश में गर्मी ने 28 लोगों की जान ले ली। प्रयागराज में लू से एक , बुन्देलखंड और कानपुर देहात में छह लोगों की मौत की खबर है। कानपुर नगर में आठ लोगों की गर्मी से मौत हो गई। वाराणसी में आठ और मिर्जापुर में तीन लोगों की जबकि कुशीनगर और महराजगंज में भी गर्मी से एक-एक मौत होने की सूचना है।