उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें

देशभर में 17 जून को मनाया जाएगा ईद उल अजहा ( बकरा ईद) का त्यौहार।

स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा

देशभर में 17 जून को मनाया जाएगा ईद उल अजहा ( बकरा ईद) का त्यौहार।

आने वाले त्योहार ईद उल अजहा (बकरा ईद )को लेकर आगरा की बकरा मंडी सजकर हो चुकी है तैयार।

आगरा की इस मंडी में 10 हजार से लेकर डेढ लाख रुपए की कीमत तक का बकरा है मोजूद।

हर वर्ष की भांति ईद-उल-अजहा के त्योहार से पहले आगरा के सदर भट्टी पर लगाई जाती है बकरा मंडी।

इस मंडी में आगरा के अलावा आसपास के जिलों से भी किसान बकरों को लेकर आते हैं बेचने ।

यहां हर साल बकरा ईद के त्योहार पर लाखों रुपए के बकरो की होती है खरीददारी।

इस बार बकरों पर बढ़ती महंगाई के बावजूद खरीददारों की संख्या में भी हो रही बढ़ोत्तरी।

भीड़भाड़ को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट मोड पर दे रही दिखाई ।

थाना मंटोला पुलिस के द्वारा बकरा मंडी में पुलिसकर्मी लगातार बनाए हुए है नज़र।

कही कोई भगदड़ या फिर लूट जैसी वारदात मंडी में न हो सके इसके लिए भी मंटोला पुलिस ने कर रखे हैं बेहतर इंतजामात।

सीसीटीवी कैमरे से नजर रखने के अलावा खुद थाना मंटोला प्रभारी अपनी टीम के साथ लगातार कर रहे है मंडी में गश्त।

आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Check Also
Close
Back to top button