बसपा नेता वक़ार चौधरी ने मंत्री आतिशी का इस्तीफा माँगा
सुषमा रानी
पूर्वी दिल्ली बहुजन समाज पार्टी नेता वक़ार चौधरी ने दिल्ली में चल रहे जल संकट पर आम आदमी पार्टी को दोषी ठहराते हुए जल मंत्री आतिशी का इस्तीफा माँगा ।
बसपा नेता वक़ार चौधरी ने अपने बयान में कहा की एक और आम आदमी पार्टी दिल्ली वासियो को बीस हजार लीटर पानी फ्री देने का अपना झूठा प्रचार कर रहे है और सच्चाई यह है कि इस गर्मी में दिल्ली वासी पानी की एक एक बून्द को तरस रहे है , और दिल्ली वासी पैसों से पानी खरीदने को मजबूर है। लक्ष्मी नगर गीता कालोनी , कोंडली , मुल्ला कालोनी , राजबीर कालोनी , मयूरविहार , त्रिलोक पूरी में तो पानी टेंकरो से जा रहा है और लम्बी लम्बी लाइनों में लग कर लोगो को पानी नसीब हो रहा है , कुछ इलाको में जल बोर्ड का पानी आ भी रहा है तो वह बदबूदार और गन्दा पानी आ रहा है , दिल्ली की जनता गन्दा पानी पी कर बीमार हो रही है ।
वक़ार चौधरी ने आगे बताया की अब आम आदमी पार्टी के झूठे वायदों की पोल खुल चुकी है और दिल्ली सरकार और मंत्री दिल्ली वासियो को पानी पहुंचने में फेल हो गयी है। उन्हें तुरंत इस्तीफा देना चाहिए, और दिल्ली वासियों से माफ़ी मांगनी चाहिए की वह दिल्ली की जनता को साफ़ पानी पहुंचाने में असफल हो गए है