अंडे की बिक्री को लेकर उत्तर प्रदेश और हरियाणा के किसानों में तनाव।
जावेद हुसैन (ब्यूरो चीफ)
जैसे जैसे मौसम बदलता जा रहा है सर्दी से गर्मी की ओर करवट लेता नजर आ रहा है एसे में अंडे की बिक्री पर बेहद ही असर पड़ा है।दरअसल अभी हाल ही में 22 मार्च से नवरात्रि और रमज़ान दोनो एक साथ शुरू हुए थे जिससे अंडे की बिक्री में काफी गिरावट देखने को मिली।भारत में दो बड़े समुदाय हिंदू और मुस्लिम अंडा ज्यादा खाते हैं लेकिन रमजान में मुस्लिम समुदाय अंडे पर कम ध्यान देता है। हिंदू समुदाय के हिसाब से पूरे 10 अंडे नही खा सकते हैं एसे में बिक्री न होने के कारण किसानों के पास अंडा रुकने लगा और बाजार का दाम गिरगर 390 रुपए सैकड़ा हो गया।अब किसानों की माने तो आज के वक्त में 4 रुपए प्रति अंडा प्रोडेक्शन कॉस्ट आती है लेकिन उनको अंडा तैयार करने की भी कीमत नही मिल रही जिससे पोल्ट्री फार्मर काफी घाटे में आने लगे।
लेकिन इस घाटे में हरियाणा के फार्मर और उत्तर प्रदेश के ट्रेडर्स को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।क्योंकि उत्तर प्रदेश की कुक्कुट विकास समिति ने उत्तर प्रदेश सरकार से एक नया कानून पास कराया है जिसमे किसी अन्य राज्य से अगर अंडे का वाहन उत्तर प्रदेश में आता है तो वो एसीAC कंटेनर में आना चाहिए अन्यथा वो गाड़ी जब्त कर ली जाएगी।
उत्तर प्रदेश के किसानों का कहना है की गर्मी में अंडा इस ही खुली गाड़ियों में आता है जिससे अंडे की गुड़वत्ता खराब होती है और वो खाने लायक नही होता इसलिए वातानुकूलीन वाहन से ही अंडा आए।
लेकिन हरियाणा के किसानों ने अलग ही तर्क दिया हे।पानीपत के एक किसान ने कहा कि उत्तर प्रदेश के किसान केवल अपने फायदे के लिए ये कानून पास करवा रहे हैं क्योंकि वातानुकूलिन वाहन में बोहोत ज्यादा खर्च आता है जो को छोटे ट्रेडर्स नही कर पाएंगे और उनकी गाड़ियां बंद हो जाएगी जिसका सीधा असर हरियाणा के किसानों पर पड़ेगा और पड़ भी रहा है।किसान ने कहा 15 अप्रैल से ये पाबंदी चल रही है जिससे कानपुर,बनारस,इटावा और अन्य शहरों के गाड़ियां हरियाणा नही आ पा रही हैं।
किसान ने कहा कि आज बरवाला रेट 340 है जबकि उत्तर प्रदेश के किसान केवल अपने फायदे के लिए 480 रुपए में अंडा बेच रहे हैं जो की बेहद डिमांड वाला रेट है।किसान ने कहा जब बाहर के गाड़ी को उत्तर प्रदेश में एंट्री नही होगी तो इसका सीधा फायदा उत्तर प्रदेश के फार्मर को होगा और वो अपने मनमाने रेटों पर अंडा बेचेंगे जबकि बाजार में ये रेट अभी नही चलता।साथ ही किसान ने कहा
_*हरियाणा और पंजाब के किसानों ने उत्तर प्रदेश के पशुपालन और डेयरी मंत्री से मुलाकात की और उन्हें इस मुद्दे के बारे में बताया जिसने पूरे पोल्ट्री बाजार को परेशान कर दिया है, उन्होंने आश्वासन दिया है कि इसे प्राथमिकता दी जाएगी और उम्मीद है कि जल्द से जल्द हल किया जाएगा।*
तो एसे में उत्तर प्रदेश और हरियाणा के किसानों में जुबानी जंग जारी है।