उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें

आगरा थाना मंटोला की पुलिस ने किया सलाहनीय काम कुछ चंद्र घंटो में किया लापता 12 वर्ष के बालक को किया उसकी मां के हवाले किया

स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा,

आगरा के थाना मंटोला में तैनात उपनिरीक्षक कुंवर पाल सिंह ने रात्रि ड्यूटी के दौरान मां की फटकार से नाराज पुत्र को किया बरामद

आगरा पुलिस सूत्रों द्वारा बताया गया है कि मां की फटकार से नाराज होकर घर से भागे पुत्र को थाना मंटोला में तैनात तेजतर्रार कहे जाने वाले उपनिरीक्षक कुंवर पाल सिंह ने 1,बजे रात्रि अधिकारी बने केपी सिंह साथी प्रशिक्षु SI अजय कुमार सरोज व हमराह पुलिस बल के साथ मय सरकारी जीप के रात्रि गश्त भृमण शांति व्यवस्था ड्यूटी करते हुए विभाग के प्रति निष्ठावान होकर बड़ी मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वाहन हाथी घाट पर मामूरे गश्त चैकिंग पर थे कि इसी दौरान स्थानीय लोगों द्वारा सुचना दी गई कि रेलवे स्टेशन फोर्ट के पीछे सुभाष बाजार में स्थित ठाकुर शूज की छत पर संदिग्ध अवस्था में कोई व्यक्ति मौजूद है जो चोरी की वारदात करने की फीराक में है सूचना मिलते ही निडर जांबाज़ उपनिरीक्षक कुंवर पाल सिंह सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुऐ दो मंजिला छत से हमराहीओं की मदद से किशोर को भारी परिश्रम करते हुए बामुश्किल बड़ी मशक्कत से नीचे उतारा नाम पता पूछने पर ज्ञात हुआ कि नितिन उम्र करीब 12 वर्ष पुत्र वीरेन्द्र सिंह R/0 124 राम विहार कॉलोनी देवरी रोड थाना सदर आगरा बताया किशोर ने यह भी बताया कि वह कक्षा 7, का छात्र है मेरी मम्मी मुझे रोज रोज मन लगाकर पढ़ाई करने को कहती थीं मेरा मन पढ़ाई प्में नहीं लगता इस कारण मां की फटकार सुनकर सुबह से हीअंधेरे में घर से भागने का प्लान बनाया था मुझे कोई ट्रेन नहीं मिली इस कारण सोने के लिए रेलवे स्टेशन की दीवार के सहारे छत पर चढ़ गया था किसी ने पुलिस बुला ली और मैं सुबह से ही भूखा प्यासा होने के करण निढाल हो चुका हूं ज्ञात हो कि वर्दी में भी मानवता पलती है इसी जज्बे को बरकरार रखते हुए उपनिरीक्षक रात्रि अधिकारी कुंवर पाल सिंह ने किशोर नितिन को भरपेट खाना खिलवाकर थाना हाजा मंटोला लाकर किशोर की मम्मी सुमन देवी व भाई सुमित से सम्पर्क कर किशोर को सहकुशल सुपर्द कर घर के लिए रवाना किया गया किशोर के परिजन भावुकता में अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे इसी बीच किशोर को मां ने गले से लगा लिया और कहा कि पुलिस भी हमारे ही समाज का एक अभिन्न अंग होती हैं जो अपने-अपने जनपदों को छोड़कर हमारे बीच देश सेवा भाव आते हैं तथा वर्दी में भी मानवता हमेशा दिखाई देती है पुलिस के जवान भी किसी के भाई किसी के पति व किसी बूढी मां-बाप की लाठी होते हैं ऐसे उप निरीक्षक कुंवर पाल सिंह पुलिस के जवान वास्तव में धन्यवाद के पात्र होते हैं

आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button