NewsTrendingताज़ा तरीन खबरें

लेफ्ट का दबदबा बरकरार जेएनयू में अध्यक्ष समेत चारो पदों पर संघ संगठन एबीवीपी की करारी हार।

जावेद हुसैन (ब्यूरो चीफ यूपी)

JNUElection Results: जवाहर लाल यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में फिर एक बार वामपंथी छात्र संगठन ने जीत हासिल की है।जेएनयू इलेक्शन कमिटी के चेयरपर्सन शैलेंद्र कुमार के मुताबिक छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर धनंजय,उपाध्यक्ष पद पर अविजित घोष,महासचिव पद पर प्रियांशी आर्य और साथ ही संयुक्त सचिव पद पर मुहम्मद साजिद को जीत मिली है।

आपको बताते चलें कि पूरे 28 साल बाद दलित समुदाय से अध्यक्ष पद के लिए धनंजय ने जीत हासिल की है उनके भाषण लगभग कन्हैया कुमार से मिलते जुलते हैं।मूल रूप से बिहार के गया के रहने वाले धनंजय जेएनयू से पीएचडी कर रहे हैं।इससे पहले साल 1996 में बत्तीलाल बैरवा ने चुनाव जीता था।

धनंजय ने एबीवीपी के उमेश चंद्र अजमीरा को हराया है, अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों में धनंजय को 2598 वोट, उमेश चंद्र अजमीरा (एबीवीपी) को 1676 वोट मिले।

नवनिर्वाचित जेएनयू अध्यक्ष धनंजय ने कहा कि यह छात्रों की जीत है. छात्रों ने धोखाधड़ी और सरकार द्वारा फंड में कटौती के खिलाफ लेफ्ट को चुना है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button