चार धाम में हवन पूजन कीर्तन अनुष्ठान व प्रवचन जारी बह रही ज्ञान की सरिता
स्टार न्यूज टेलिविज़न
बुलबुल की रिपोर्ट
गाजीपुर: गंगापार इलाके में स्थित मॉ अन्नपूर्णा मन्दिर परिसर चारधाम में चल रहे अनुष्ठान पूजन व कीर्तन के साथ प्रवचन का दौर लगातार जारी है। कार्यक्रम में कथावाचक रामप्रवेश वाराणसी व सरोज मिश्रा मथुरा के साथ, प्रीति उपाध्याय व ओमप्रकाश तिवारी के द्वारा लगातार प्रवचन व कथा का कार्यक्रम किया जा रहा है। क्षेत्र के दर्जन भर गांव से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है।
ज्ञात हो कि पिछले चार दशक से इस पावन धाम में कथा, कीर्तन व पूजन के साथ प्रवचन के लिये हर वर्ष नौ दिन कार्यक्रम चलाया जाता है और अंत में शिवरात्रि के दिन भव्य शिव बारात भी निकाली जाती है। यह कार्यक्रम इलाकाई लोगों के धर्म व आकर्षण का प्रमुख केन्द्र है। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए आयोजक रिद्धिनाथ पाण्डेय ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में सनातन धर्म के सुखद क्रियाकलापों व मानव जीवन बेहतर बनाने के लिए किया गया एक प्रयास है। ताकि लोगों को अपने धर्म, अपने संसार व अपने जीवन को और बेहतर बनाने में सहयोग हो सकें। उन्होनें कहा कि कार्यक्रम में दूर-दूर से पहुंचे साधु संत व कथावाचको के साथ-साथ मॉ अन्न पूर्णा के अनुयायियों की ओर से कार्यक्रम को भव्य बनाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इसके लिये सम्पूर्ण आयोजक मण्डल सहयोगियों को हार्दिक बधाई भी देता हैं।
रोज सुबह होने के साथ ही हवन व अनुष्ठान शुरू हो जाता हैं और दोपहर होते होते प्रसाद वितरण के साथ ही प्रवचन का दौर शुरू होता है जो शाम तक चलता हैं। इस कार्यक्रम में वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या व मथुरा से भी कथावाचक पधारे हुये है। जिनके रहने, खाने पीने व सारा इंतजाम आयोजक मण्डल की ओर से मन्दिर परिसर में कराया गया है।
जिले के अन्य इलाकों से भी श्रद्धालुओं व धर्मावलम्बियों का यहॉ आना जाना बढ़ गया है। आयोजक मण्डल के अगुआ रिद्धिनाथ पाण्डेय ने कहा कि महाशिवरात्रि के पहले चार धाम में बहने वाली धर्म व ज्ञान की सरिता का श्रवण करने के लिये लोगों को थोड़ा समय निकालना चाहिए ताकि उनके सद्विचारों से समाज व आगामी पीढ़ी को बेहतर रास्ता दिखाया जा सके।