उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें

आगरा की थाना सिकंदरा पुलिस ने 19 शातिर जुआरी और सटोरियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कर्रावाई की है।

स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा

आगरा की थाना सिकंदरा पुलिस ने 19 शातिर जुआरी और सटोरियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कर्रावाई की है। जुआरी और सटोरी 18 लाख रुपए खर्च कर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई को रुकवाने में सफल हो गए थे। लेकिन अब अधिकारियों के आदेश पर 19 शातिर जुआरियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। जिनमें से चार लोगों की गिरफ्तारी की भी बात कही जा रही है।

 

थाना सिकंदरा क्षेत्र में तत्कालीन एसीपी हरिपर्वत मयंक तिवारी के निर्देश पर होटल शेल्टर से 15 शातिर जुआरियों को गिरफ्तार किया गया था। जिनमें से उनके कई साथी फरार हो गए थे। पुलिस ने सभी जुआरियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लेकिन जैसे ही एसीपी मयंक तिवारी के निर्देश पर थाना सिकंदरा पुलिस ने तत्कालीन पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतीन्द्र सिंह के समय में सभी शातिर जुआरियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई को आगे बढ़ाया तो वैसे ही जुआरियों ने ओपी चौधरी गैंग के गुर्गे और एक सफेदपोश की मदद से 18 लाख रूपये खर्च कर गैंगस्टर की कार्रवाई को रुकवा दिया। थाना सिकंदरा में 19 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई है।

पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड के निर्देशन में काम करने वाले पुलिस अधिकारियों ने तुरंत शहर के शातिर जुआरियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई होने के बाद सभी शातिर जुआरी ओपी चौधरी गैंग के गुर्गे और सफेदपोश से 18 लाख रुपए की रकम वापस मांग रहे हैं।

 

थाना सिकंदरा पुलिस ने जिन शातिर जुआरियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है उनमें से कई जुआरियों का बड़ा आपराधिक का इतिहास है।

 

1- संजय कालिया उर्फ़ संजय जैन बेहद शातिर जुआरी है। संजय कालिया पर तमाम जुए सट्टे के मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल संजय कालिया के ऊपर ओपी चौधरी गैंग के गुर्गों का बड़ा कर्जा है और उसी कर्ज को उतारने के लिए संजय कालिया ने अपना घर तक बेच दिया है। संजय कालिया की सट्टे की गद्दी और लॉटरी के काम में कई सफेदपोश भी शामिल हैं।

 

 

2 – टोनी सिंधी मारुति इस्टेट बेहद शातिर सटोरी माना जाता है।टोनी सिंधी अपने घर के अंदर से ही सट्टे की गद्दी चलाता है।टोनी सिंधी के पुलिस विभाग में अच्छे रिलेशन हैं। यही वजह है कि अब तक टोनी सिंधी पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है। पहली बार हुईं इस कार्रवाई से टोनी सिंधी के होश फाक्ता हो गए हैं।

 

 

3 रूप किशोर सहगल उर्फ वकील साहब भी कई बार जुए और सट्टे के मामले में जेल जा चुका है। सट्टे और जुए की दुनिया का बड़े से बड़ा आदमी वकील साहब के नाम से घबराता है क्यों कि रुपकिशोर सहगल उर्फ़ वकील ने आगरा में कई बड़े जुआरियों और सट्टेबाजो को पुलिस से गिरफ्तार कराया है।

 

4 राजीव चोपड़ा भी बेहद शातिर खिलाड़ी है यह भी कई बार जुआ और सट्टे के मामले में जेल जा चुका है। इसकी भी लंबे समय से सट्टे की बुक चल रही है।इसके ओपी चौधरी गैंग के गुर्गों से खास सम्बन्ध हैं।

 

 

5 शाहरुख़ भी जुए का आदि है सिकंदरा में पकड़े जाने के बाद दुबारा जगदीशपुरा से भी जेल गया है।इससे पहले भी यह कई बार जेल की हवा खा चुका है।

 

6 मनीष सब्जी भी जुए और सट्टे की बुक चलाने का आदि है यह हर साल नए नए लोगों को अपना पार्टनर बनाकर बुक चलाता है और उन्हें काम में घाटा दिखाकर उनके साथ लाखों रूपये की ठगी कर चुका है।

 

 

सनी कबाडिया इस खेल का पुराना खिलाड़ी है हालांकि गैंगस्टर एक्ट से पहले ही पुलिस इसके खिलाफ कई बड़ी कर्रावाई कर चुकी है।वहीं गैंगस्टर में नाम आने के बाद इसके भी तोते उड़ गए है।

 

 

इन शातिरों समेत कई गैंगस्टर में नामजद सभी लोगों का जुए और सट्टे का बड़ा कारोबार है। पुलिस कमिश्नर जे रवीन्द्र गोड़ के आदेश पर की गई इस बड़ी कार्रवाई से सट्टे और जुए के बड़े माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। क्योंकि यह अब तक ओपी चौधरी गैंग के गुर्गों और कई सफेदपोशों की मेहरबानी से जुए सट्टे के काले कारोबार को बड़े आराम से अंजाम दे रहे थे। लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई ने जुए सट्टे के बड़े माफिया के पैरों तले जमीन निकाल दी है। गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई रुकवाने के लिए राजीव चोपड़ा टोनी सिंधी मनीष सब्जी संजय कालिया समेत कई लोगों ने चंदा इकट्ठा कर 18 लाख रुपए ओपी चौधरी गैंग के गुर्गों को दिए थे। लेकिन अब जब पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई कर दी है। तो यह सभी जुआरी सटोरी ओपी चौधरी गैंग के गुर्गे और सफेदपोश से 18 लाख रुपए की रकम वापस मांग रहे हैं।

 

जब से पुलिस कमिश्नर आगरा का कार्यभार आईपीएस अधिकारी जे रविंदर गौड ने संभाला है। तब से लगातार अपराध पर लगाम लगाने के लिए अपराधियों की नाक में नकेल डाली जा रही है। इसी अभियान के तहत इन जुआरियों के खिलाफ भी इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। पुलिस अगर इन सभी शातिर जुआरियों के कॉल डिटेल्स खंगाले या उनके बयान कराया तो निश्चित ही ओपी चौधरी गैंग के गुर्गों को समेत कई सफेदपोशों के काले कारनामे पुलिस के सामने आ जाएंगे। आगरा में जुए और सट्टे का सिंडिकेट ऑपरेट कराने में शाहगंज और जगदीशपुरा के रहने वाले तमाम शातिर लोग शामिल हैं। इनमे कई भूमाफिया भी घोषित हैं। यह लोग जुआ सट्टा कराने वालों को 40 परसेंट की ब्याज पर लाखों रुपए की उधारी देते हैं। और साथ ही पुलिस से कार्रवाई ना होने देने की भी गारंटी लेते हैं। यही वजह है कि आगरा के तमाम जुए और सट्टे के कारोबार से जुड़े लोग इन्हें अपना आका मानते हैं। जुआरी और सटोरियों पर लगातार पुलिस की कार्रवाई होती रहती है लेकिन इस सिंडिकेट तक पुलिस की कार्रवाई पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देती है। इस सिंडिकेट में ओपी चौधरी गैंग के गुर्गों समेत तमाम सफ़ेदपोश शामिल हैं। अगर पुलिस इन सफेदपोशों पर कार्रवाई कर दे तो यकीनन आगरा से 80 परसेंट जुए और सट्टे के कारोबार पर लगाम लग जाएगी।

 

19 शातिर जुआरी और सटोरियों पर कर्रावाई

 

संजय कालिया, टोनी सिंधी, मनीष सब्जी पर कर्रावाई

 

 

सिकंदरा पुलिस ने 19 के खिलाफ की गैंगस्टर की कर्रावाई

 

 

पुलिस की कार्रवाई से मचा जुआरी और सटोरियों में हड़कंप

 

आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button