अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर आल माईनोरिटी सोशल एण्ड वेलफेयर आर्गनाइजेशन रजि०
स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा,
अल्पसंख्यक अधिकार दिवस
आल माईनोरिटी सोशल एण्ड वेलफेयर आर्गनाइजेशन (रजि०) के बैनर तले दिनांक 18/12/2024 में आर्गनाइजेशन के मुख्यालय ज्योति नगर, शमसाबाद रोड आगरा पर अल्पसंख्यक अधिकार दिवस की पावनबेला वार्षिक अधिवेशन 50 आयोजन आर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी यूसुफ कुरैशी की अध्यक्षता में सम्पनन्न किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि संचालन श्री जे०पी० ओबराय द्वारा किया गया प्रबुद्ध अल्पसंख्यक समाज के लोगों द्वारा अपने-अपने विचार रखे गये। आर्गनाइजेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में अल्पसंख्यकों की समस्याओं के विषय में विस्तार से प्रकाश बालकन मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई एवं बौद्धों को पेश आ रही कठिनाईयों का समाधान किये जाने का सरकारों से आग्रह किया। साथ ही विश्व के अनेक देशों में अल्पसंख्यक समाज पर हो रहे अत्याचारों की घोर निन्दा की गयी। जैसा कि गतवर्ष 10/12/2023 को यू०एन०ओ० के मानव अधिकार आयोग द्वारा भी अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारी को स्वीकार कर यह बताना है अतिश्योक्ति न होगा कि भारत में अल्पसंख्यक समाज की राष्ट्रीयता पर सवाल उठाये जाते है जबकि सत्यता यह है कि अल्पसंख्यक समाज खासकर मुस्लिम समाज से अधिक कोई और राष्ट्रवादी नहीं है जिसका जलन्त उदाहरण है कि समाज के द्वारा 1947 से देश आजाद होने के पश्चात से लेकर आज तक अपनी कोई अलग पार्टी नहीं बनाई गई है।
मनुष्यों का डी०एन०ए० एक ही है क्योंकि हिन्दू मैथलीजी के अनुसार मनुष्यों की उत्पति ओम से इस्लाम के अनुसार आदम अलह-अस्लाम है से, यहूदी एवं ईसाई आदि के द्वारा ऐडम से माना गया है।
हाजी यूसुफ कुरैशी द्वारा अभाईचारे का संदेश पैगाम दिया।
आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट