दिल्ली कूच: 6 दिन बाद भी किसान डटे, इंटरनेट बंद, टोल फ्री
स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा,
अंबाला: दिल्ली कूच आंदोलन के छठे दिन भी किसान पंजाब-हरियाणा सीमा पर डटे हुए हैं। केंद्र सरकार के साथ होने वाली बैठक पर किसानों की नजरें टिकी हुई हैं। 19 फरवरी तक इंटरनेट बंद होने से लोगों की गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं।रविवार को भी किसान आंदोलन के छठे दिन राजधानी कूच के लिए निकले किसानों का पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर जमावड़ा लगा हुआ है। केंद्र सरकार के साथ आज शाम होने वाली बैठक को लेकर आम लोगों की भी निगाहें लगी हुई हैं, क्योंकि इससे पहले 8, 12 एवं 15 फरवरी को आयोजित की गई बैठकें पूरी तरह बेनतीजा रही हैं। आज हुई बैठक में फैसला नहीं हुआ तो किसान दिल्ली कूच करने पर अड़े हुए हैं।उधर हरियाणा में भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी ग्रुप की ओर से कुरुक्षेत्र में दोपहर के समय किसान-खाप पंचायत बुलाई गई है। पंचायत में लिए गए फैसले के बाद आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया जाएगा।आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट