दिनभर की वो ख़बर जो आप से मिस हो गयी हो!
✍🏻वर्ल्ड कप विजेता को मिलेंगे 33 करोड़ रुपये का पुरस्कार।फाइनल में हारने वाली टीम को 16.65 करोड़ रुपये से संतोष करना होगा
✍🏻आजखेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला
✍🏻रोहित बोले- जैसे पूरा टूर्नामेंट खेले वैसे फाइनल भी खेलेंगे*
कप्तान ने कहा- प्लेइंग इलेवन पर फैसला टॉस के समय पिच के हिसाब से करेंगे।
✍🏻पैट कमिंस ने कहा- ऑस्ट्रेलिया के लिए शमी बड़ा खतरा*
फाइनल से एक दिन पहले बोले- भारत बहुत अच्छी टीम, लेकिन हम भी बेहतर खेल रहे
✍🏻आंधी-तूफान, भारी बारिश से दुबई की सड़कों पर आया सैलाब, हवाई सेवाएं भी प्रभावित, अलर्ट जारी।
✍🏻यूपी में अब नहीं बिकेंगे हलाल सर्टिफिकेट वाले खाद्य पदार्थ, योगी सरकार का बड़ा फैसला।
✍🏻 इंतजार की घड़ियां खत्म! विश्व कप फाइनल में आज दो बार की चैंपियन भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से
✍🏻नागौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागौर में विजय संकल्प सभा को सम्भोदित करते हुए कहा पूरा राजस्थान कह रहा है- जा रही है कांग्रेस, आ रही है भाजपा। ये मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे 2-2 बड़े दर्शन का अवसर मिल रहा है।पहले वीर तेजाजी मंदिर के दर्शन करके अब जनता जनार्दन के दर्शन कर रहा हूं।
✍🏻पीएम मोदी ने कहा मारवाड़ का फैसला साफ है – कांग्रेस को हटाना है और भाजपा को लाना है।हमारी माताएं-बहनें घर के कोने-कोने में सफाई करती हैं कि कोई भी जगह सफाई हुए बिना छूट न जाए।हमें भी ऐसी ही सफाई करनी है कि कोने में भी कांग्रेस न बचे।
✍🏻हाथ मिलने की सेंचुरी हो गई, पर मिलाप नहीं हुआ, गहलोत-पायलट पर PM मोदी का तंज, कहा- राजस्थान में पांच साल 100 CM थे
✍🏻आज लोग कहते हैं कि पिछले पांच साल में राजस्थान में सौ मुख्यमंत्री बने। पिछले पांच साल में हर माफिया, हर दबंग, हर दंगाई खुद को कांग्रेस सरकार के सीएम से कम नहीं समझ रहा है। यही कारण है कि महिलाओं, दलितों और वंचितों के खिलाफ अत्याचार चरम पर हैं। पीएम मोदी
✍🏻छठ पूजा : ट्रेनों में भीड़ को लेकर प्रियंका ने भाजपा पर बोला हमला,सरकार पर रेलवे को बर्बाद करने का आरोप लगाया
✍🏻 राजस्थान:मल्लिकार्जुन खरगे ने BJP को सुनाई खरीखरी,कहा -भाजपा के पास कोई नीति नहीं, कांग्रेस की गारंटी की नकल की
✍🏻तेलंगाना में BJP का मैनिफेस्टो- सरकार बनी तो UCC लाएंगे, उज्ज्वला के लाभार्थियों को 4 सिलेंडर फ्री, किसानों को मुफ्त में देशी गाय देंगे
✍🏻 तेलंगाना चुनाव में KCR सबसे बड़े फैक्टर, बीआरएस को सबसे कड़ी चुनौती- कांग्रेस बढ़ रही; भाजपा की लय बिगड़ी
✍🏻उत्तर प्रदेश सरकार ने हलाल-सर्टिफाइड प्रोडक्ट पर बैन लगा दिया है. सरकार का दावा है कि इससे खाद्य पदार्थों की क्वालिटी को लेकर भ्रम होता है.
✍🏻नहीं रहे ‘करेंसी संकट’ से निकालने वाले एस वेंकटरमणन, RBI के पूर्व गवर्नर का हुआ निधन
✍🏻 भारत हारेगा टॉस, लेकिन जीत निश्चित; जडेजा और कुलदीप करेंगे कमाल;रोहित, विराट का चलेगा बल्ला,ज्योतिषी ने फाइनल के लिए भविष्यवाणी की?