देश की आजादी के क्रांतिकारी वीरों को भारत रत्न देने की मांग
देश की आजादी के क्रांतिकारी वीरों को भारत रत्न देने की मांग करते हुए। महाहिम राष्ट्रपति के नाम जिला मुख्यालय पर डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन , आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन।
स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा,
देश को आज़ादी दिलाने वाले क्रांतिकारी वीरों को सम्मान दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी और उनकी टीम ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला मुख्यालय डबरई में जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में डिप्टी कलेक्टर श्री सतेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा , श्री बेदी ने संगठन द्वारा राष्ट्रपति से मांग की हे राष्ट्र और समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाले समाज सुधारकों को सरकार समय समय पर देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न देती आई है हाल ही में मां मोदी सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व श्री कपूरी ठाकुर को भारत रत्न सम्मान दिया हैं क्या हमारे वीरों का इतना कम त्याग था जो आज तक इनको शहीद का दर्ज और भारत रत्न नहीं दिया गया , स्वतंत्रता सेनानी वीरों का तो देश के लिए वो त्याग हे जिसे कोई नही कर सकता उन्होंने तो देश के लिए अपने को कुरवान कर दिया , संगठन भारत सरकार से अनुरोध के साथ मांग करता है कि , नेता जी सुभाष चन्द्र बोस , सरदार भगत सिंह,चंद्रशेखर आज़ाद, , राजगुरु , सुखदेव, पंडित रामप्रसाद बिस्मिल, सरदार उधम सिंह , अशफाक उल्ला ख़ां , ठाकुर रोशन सिंह, श्री गणेश शंकर विद्यार्थी, आदि सभी क्रांतिकारी वीरों को भारत रत्न दिया जय यही भारत सरकार की ओर ले सच्ची श्रद्धांजलि होगी , , संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रदेश महासचिव श्री रमेश परसवर ने कहा देश की सरकारों को बहुत पहले वीरों को भारत रत्न दे देना चाहिए था , सम्मान न देना ही देश का दुर्भाग्य है , देश के लिए फांसी का फंदा किसी नेता ने नही चूमा , चूमा है तो वीरों ने जिनकी शहादत से देश आजाद हुआ ,
उपस्थिति लोग
बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , रमेश पारस्वर प्रदेश महासचिव ,, राजकिशोर रावत प्रदेश सचिव , साजिद अली मंडल अध्यक्ष , सोनू वर्मा , मोहित गर्ग, कैलाश लोधी , आर एस राना , मुकेश , बिट्टू , कौशल आदि
आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट