मां चंडिका धाम में फिल्म शूटिंग का हुआ शुभारम्भ
पड़री।जनपद मीरजापुर के पड़री चंडिका धाम में एम एस फिल्म मेकर्स मां चंडिका धाम की महिमा ( भक्ति फिल्म)
एवं लालची ससुराल ( भोजपुरी फिल्म) का शुभारंभ किया गया। निर्माता अमरनाथ वर्मा ने बताया की जो महिमा उन्होंने सुना उससे वे बहुत ही मां चंडिका धाम से प्रेरित हुऐ और वे मां चंडिका की महिमा फिल्म बनाने की ठान ली,साथ ही जो लालची ससुराल का जो भोजपुरी फिल्म है वो एक सच्ची घटना है और समाज में ये दहेज प्रथा को है अपना काला मुंह फैलाए रखा है इस फिल्म के बनाने का उद्देश्य यह है की समाज से इस दहेज़ नाम के बुराई मिटाने व एक बेटी के दर्द को दिखा कर समाज इस बुराई को मिटाने में कुछ सहयोग हो सके। इस फिल्म में जो अभिनेता और अभिनेत्री अथवा सभी कलाकार बहुत ही उत्साहित और प्रसन्न है। उनका कहना है की यह फिल्म केवल फिल्म नही बल्कि एक धार्मिक और एक सामाजिक कार्य है। ऐसे ही समाज से के लिए हम फिल्म बनाते रहेंगे। जिसमें प्रोड्यूसर एम एस फिल्म मेकर्स सुधा वर्मा, अमरनाथ वर्मा, सागर सोनी, विनोद सिंह, अनिता सिंह व अंकित सिंह, डायरेक्टर मनोज सिंह, अभिनेता विनोद सिंह,रवि सिंह, सोनू सिंह,अभिनेत्री हिमांशी सिंह, काजल सोनी, काजल गुप्ता, खलनायक अंगद सिन्हा, जय यादव, कोरियोग्राफर करन वर्मा, कृष्णा चौबे, कैमरामैन मनीष पटेल, सचिव अछैबर यादव, ग्राम प्रधान सुबेदार राम व ग्रामीण मौजूद रहे।